उत्तर प्रदेश के हरदोई जिला के सिनेमा चौराहे पर बने पुलिस बूथ को एक बेकाबू ट्रक ने उड़ा दिया। जिससे ड्यूटी पर तैनात एक सिपाही व एक होमगार्ड की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि एक अन्य युबक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।हादसे के बाद ट्रक में आग लग गयी। ट्रक की चपेट में आकर तीन अन्य पुलिस कर्मी जख्मी हो गए। जिनको इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दमकल के सहारे ट्रक की आग बुझाई गयी।
लखनऊ में संजय का फर्जी एनकाउन्टर करने के लिए उठा ले गयी थी STF पुलिस!
हरदोई की शहर कोतवाली के अंतर्गत सिनेमा चौराहे पर पुलिस बूथ बना है जहां पर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाती है।रात को यहां सिपाही मंजूर फारुख व होमगार्ड सुभाष उर्फ श्रीशचंद्र ड्यूटी पर तैनात थे। अचानक लखनऊ की तरफ से एक तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने पुलिस बूथ को उड़ा दिया।
जातीय-सांप्रदायिक हिंसा और फर्जी मुठभेड़ों के खिलाफ लखनऊ में सम्मेलन कल
ट्रक की चपेट में सड़क किनारे खड़ी दो बाइक व तीन अन्य पुलिस कर्मी भी आ गयी। जिससे एक चौकी इंचार्ज, सिपाही व होमगार्ड गंभीर रूप से घायल हो गए। ट्रक में बाइक फंस कर घिसट गयी। जिससे ट्रक में भीषण आग लग गयी। हादसे में सिपाही व होमगार्ड की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक अन्य ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
NEET की परीक्षा में अधिकतम आयु सीमा का निर्धारण असंवैधानिक
हादसे की जानकारी मिलते एसपी विपिन कुमार मिश्र समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कबाड़ से भरे ट्रक के लगी आग बुझाई। एसपी ने बताया कि हादसे की वजह क्या रही जाँच की जा रही है। ड्राईवर भाग निकलने में सफल रहा। मामला शनिवार की देर रात का है।