उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और ऊर्जा राज्य मंत्री श्रीकात शर्मा के निर्देशों के बावजूद राजधानी लखनऊ सहित आसपास के कई जिलों में अघोषित बिजली कटौती जारी है. हालत इस कदर बदतर हो चली है कि हेल्पलाइन नंबर 1912 पर कॉल करने के बाद भी लोगों को किसी भी प्रकार की मदद नही मिल रही है.
ये भी पढ़ें : प्रद्युम्न हत्याकांड के बाद स्कूल भेजने से डर रहे मां-बाप
टेक्निकल फॉल्ट बता कर मौज काट रहे अधिकारी-
- यूपी की राजधानी लखनऊ सहित दर्जनों जिलों में अघोषित बिजली कटौती का सितम जारी है.
- बता दें कि मध्यांचल में बिजली आपूर्ति ध्वस्त चल रही है.
- जिसके चलते रायबरेली, बाराबंकी, सुल्तानपुर और सीतापुर सहित कई जनपदों में बिजली आपूर्ति ध्वस्त है.
- गौरतलब हो कि लखनऊ में भी सीएम और उर्जा मंत्री ने निर्देशों को ताक पर रखकर अघोषित बिजली कटौती की जा रही है.
ये भी पढ़ें :बरेली के इन दो बाबाओं ने अखाड़ा परिषद को ही कहा फर्जी
- जिसके चलते लखनऊ के गोमतीनगर, आलमबाग, चिनहट और पीजीआई जैसे बड़े इलाकों की हालत खराब है.
- बता दें कि 24 घंटे में दर्जनों बार अघोषित कटौती की जा रही है.
- ऐसे में हेल्पलाइन नंबर 1912 पर कॉल करने पर लोगों को मदद नही मिल रही है.
- वहीँ अधिकारी इसे टेक्नीकल फॉल्ट बता कर मौज कर रहे हैं.
- हालत ये है कि इस सबके बावजूद अधिशासी अभियंता, JE और AE दफ्तर से नही निकल रहे.
अघोषित बिजली कटौती के चलते रायबरेली में दिखा आक्रोश-
- अघोषित बिजली कटौती को लेकर आज रायबरेली के लोगों में ख़ासा आक्रोश नज़र आया.
- बता दें कि आक्रोशित लोगों ने आज सुबह बिजली उपकेन्द्र पर पहुँच उसे घर लिए.
- इस बीच लोगों का गुस्सा देखकर वहां मौजूद कर्मचारी उपकेन्द्र में लगा कर भाग लिए.
- जिसके बाद नाराज़ लोगों ने खीरों-रायबरेली मार्ग को जाम कर दिया.
- इस दौरान SDM ने मौके पर पहुँच कर खेतों में 3 और गाँव में 2 चरणों में बिजली देने का आश्वासन दिया.
- जिसके बाद लोगों ने जाम समाप्त किया.
- इस दौरान सैकड़ों वाहन कई घंटे तक जाम में फंसे रहे.