उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव 2017 के मतदान होने में अब कुछ ही दिन शेष है. बता दें कि प्रदेश में सात चरण के मतदान पूरे होने हैं. जिसमे पहले चरण का मतदान 11 फ़रवरी को किया जायेगा. इसके बाद 15 , 19 , 23 , 27 फ़रवरी और 4 एवं 8 मार्च को क्रमानुसार बाकी चरणों के मतदान किये जायेंगे.इस के चलते आज यूपी में मऊ जिले में नामांकन की पूरी तैयारी कर ली गई है. बता दें कि मऊ में 8 फ़रवरी से छठे चरण के लिए नामांकन किया जायेगा.
नामांकन के लिए ये है सुरक्षा के इंतज़ाम
- उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद में नामांकन के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है.
- तैयारी भी ऐसी के परिंदा भी पर ना मार सके.
- इस क्रम में सिटी मजिस्ट्रेट राम अभिलाष ने बताया कि नामांकन की सारी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है.
- उन्होंने बताया कि प्रत्याशियों के वाहन नामांकन स्थल से 200 मीटर दूर खड़े रहेंगे.
- वहां से प्रत्याशी पैदल ही अपने चार प्रस्ताव के साथ आएंगे.
- नामांकन के दौरान प्रतिबंधित वस्तुओं का उपयोग वर्जित रहेगा.
- सिटी मजिस्ट्रेट ने यह भी बताया कि सभी नामांकन अलग-अलग बूथों में किए जाएंगे.
- जैसे मऊ सदर के लिए अलग काउंटर बनाया गया है मोहम्दाबाद के लिए अलग बनाया गया है मधुबन और घोसी के लिए भी अलग अलग बनाया गया है.
- नामांकन का समय 10 बजे से 3 बजे तक निर्धारित किया गया है.
- बता दें कि मऊ में छठे चरण के लिए 4 विधानसभा सीटों पर नामांकन किया जायेगा.
- नामांकन 8 फरवरी को शुरू होगा.
- नामांकन की अंतिम तिथि 15 फ़रवरी होगी जब की नामांकन वापसी का अंतिम तिथि 18 फ़रवरी.