Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

मेट्रो का अंडरग्राउंड निर्माण कार्य 2019 तक लखनऊ के ट्रेफिक को करेगा प्रभावित

लखनऊ में मेट्रो के लिए चल रहा निर्माण कार्य अपनी पूरी प्रगति पर है। इस निर्माण कार्य की वजह से लखनऊ की  ट्रेफिक व्‍यवस्‍था बेहद खराब हो गई है। उत्‍तर प्रदेश की  राजधानी में चारबाग से लेकर अमौसी तक का रोड तो पहले से बेहद ज्‍यादा प्रभावित था लेकिन अब लखनऊ के और भी बहुत सारे रोड मेट्रो के निर्माण कार्य की वजह से प्रभावित होने वाले है।

मेट्रो का अन्‍डरग्राउंड निर्माण कार्य कल से शुरू हो चुका है जिसकी वजह से लखनऊ में काफी लम्‍बे समय के लिए ट्रेफिक की समस्‍या उत्‍पन्‍न होने वाली है। राजधानी के लोगों को लगभग तीन साल ट्रेफिक जाम जैसी समस्‍याओं का सामना करना पड़ता है। इस अडरग्राउंड निर्माण कार्य की वजह से सबसे ज्‍यादा प्रभावित होने वाला रोड हजरतगंज से लेकर चारबाग तक का है। अब इस रोड से अपनी गाड़ी लेकर निकलना काफी मुश्किल टास्‍क होने वाला है।

इस वक्‍त लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन(LMRC) ने विधानसभा से बर्लिग्‍टन जाने वाले रोड को एक तरफ पूरी तरह घेर रखा है।  यहां आने और जाने के लिए केवल एक ही रास्‍ता खुला हुआ है। LMRC के अनुसार लगभग बीस दिनों में इस रोड पर पूरी तरह उनका कब्‍जा हो जायेगा।

लखनऊ में मेट्रो के अंडरग्राउंड स्‍टेशनों के निर्माण कार्य के लिए छ बडी मशीने इस्‍तेमाल में लाई जाने वाली है। इन मशीनों की मदद से जमीन को खोदकर को वहां मेट्रो के लिए स्‍टेशनों का निर्माण किया जाने वाला है। LMRC कहना है कि इन मशीनों को सैट करने के लिए ही उन्‍हे कम से कम एक हफ्ता लग जायेगा। हुसैनगज, सचिवालय, हजरतगंज जैसी जगहों पर मेट्रो के लिए भूमिगत स्‍टेशन्‍स का निर्माण होने वाला है।

Related posts

घोटालेबाज विक्रम कोठारी और गौतम अडानी के बीच है खास रिश्ता

Shashank
7 years ago

यूपी विधान परिषद की 11वीं सीट पर अपना दल (एस) ने उतारा प्रत्याशी

Shashank
6 years ago

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने किया नकली दूध बनाने का भंडाफोड़, मौके से नकली दूध बनाने का कैमिकल और नकली दूध किया बरामद, मौके पर नकली दूध बनाते दो लोग गिरफ्तार, पुलिस मुकद्दमा दर्ज कर जेल भेजने की कर रही तैयारी, कोतवाली क्षेत्र का मामला।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version