समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान ने भाजपा व देश के प्रधानमंत्री पर टिप्पणी की है। उनका कहना है कि भाजपा सरकार बेरोजगारी व घोटाले मुद्दे नहीं है उनका मुद्दा सिर्फ देश के मुसलमानों को परेशान करने की है। इस सरकार ने अल्पसंख्यकों की सभी योजनाएं बंद कर दी है। वहीं देश में हुए घोटालों पर बोलते हुए कहा कि नीरव मोदी भागा नहीं है बल्कि भगाया गया है।
पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान ने कहा कि इस देश में घोटाले व बेरोजगारी मुद्दा नहीं है, बल्कि इस सरकार व भाजपा का मुख्य मुद्दा देश के मुसलमानों को उनकी औकात दिखाना व उनकी अक्ल ठिकाने लगाना है और वह यह काम रहे है। वहीं सूबे के बजट में आवंटित अल्पसंख्यक हितों के लिए आवंटित धनराशि पर कहा की क्या इस धन राशि से अल्पसंख्यकों के लिए बंदूक खरीदेंगे, क्योंकि मुख्यमंत्री ने कहा की बन्दूक का जवाब बन्दूक से देंगे। इस सरकार ने अल्पसंख्यकों की सभी योजनाएं बंद कर दी है। इस बजट की असलियत पंजाब नेशनल बैंक का जो हाल हुआ है। उन्होंने कहा की मुसलमान अभी इतना सस्ता नही हुआ है की इस बजट में बिक जाए। वहीं देश में पंजाब नेशनल बैंक के घोटाले पर कहा की नीरव मोदी देश छोड़ कर भागा नहीं है बल्कि उसे भगाया गया है।