Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

सिद्धार्थनगर: धड़ल्ले से बिक रहे प्लास्टिक के अंडे, अधिकारी बेफिक्र

unhealthy Plastic eggs sold openly officials does not care

unhealthy Plastic eggs sold openly officials not care

संडे हो या मंडे, रोज खाओ अण्डे… यह विज्ञापन हम सभी ने टीवी पर रोज देखा होगा। लेकिन बाजार में जब प्लास्टिक के अण्डे बिक रहे हो तो लोग क्या खाये। इसलिए रोज अंडे खाइए लेकिन जरा सभलकर। नहीं तो आप को हॉस्पिटल के चक्कर लगाने पड़ सकते है। और तो और जरा सी लापरवाही से आपकी जान भी सकती है. 

लोग अनजान, खा रहे प्लास्टिक के अंडे:

अचरज में डालने वाला यह मामला युपी के सिद्धार्थनगर जिले का है. जहाँ जिला मुख्यालय के पास स्थित गौरा बाजार में खुले आम चायनीज़  अंडे बिक रहे है। हालांकि चायनीज़ अंडो के वीडिओज़ सोशल मीडिया में खूब देखने को मिलते है। इससे पहले चायनीज़ प्लास्टिक के चावल के विडिओज की भी खूब चर्चा रही.

शायद इसी वजह से लोग अब इन चीजों को खाने से पहले पूरी तसल्ली कर लेते है। अब आपको बताते है कि इस अंडे का राज कैसे खुल गया।  गौरा बाजार के रहने वाले हकीउल्लाह ने बाजार से एक कैरट अण्डे ख़रीदे और घर में उसकी आमलेट बनाने लगे। बनाने के लिए जब उन्होंने अण्डे को फोड़ा तो उन्हें अण्डे फोड़ने के बाद निकलने वाली गंध कुछ अजीब सी लगी।

प्लास्टिक के अंडे बेचने वाले दूकानदार, होलसेलर झाड़ रहे पल्ला:

क्योंकि सोशल मीडिया में नकली अंडो के बारे में वह सुन चुके थे। इसलिए उन्होंने इसकी तहकीकात जानने के लिए इसे फिर से फोड़कर देखा तो उनको इसकी असलियत सामने आ गई। अण्डे के अंदर की जर्दी पानी की तरह बह गई, साथ ही अंडे को कवर करने वाली ऊपरी सतह भी छोटे छोटे दानो जैसी टूटकर दिखने लगी.

आनन् फानन में हकीउल्लाह उस दुकानदार के पास पहुंचे और प्लास्टिक के अण्डे बेचने की शिकायत की तो दूकानदार ने होलसेलर का नाम बताकर अपना पल्ला झाड़ लिया। हकीकत जानने के लिए होलसेलर करीम उल्लाह के पास पहुंचे। तो उसने भी इसे मानने से इंकार कर दिया। साथ ही उसने हरियाणा की मुख्य सप्लायर का नाम बताकर खुद को मामले से किनारे कर लिया.

ग्रामीण क्षेत्रो में प्लास्टिक के अंडो की बिकने की खबर आग की तरह फैली तो स्थानीय युवाओ ने इसे सेहत के साथ खुला खिलवाड़ बताया. साथ ही सवाल खड़े किये की आखिर अभिहित विभाग क्या कर रहा है।

फ़ूड इंस्पेक्टर ने किया जांच टीम का गठन:

लोगों ने विभाग के लापरवाह अधिकारियो के खिलाफ इस मामले में तत्काल कार्रवाई करने की मांग कर डाली। वहीं फ़ूड इंस्पेक्टर से सवाल करने पर उन्होंने आनन्  फानन में तत्काल एक जांच टीम गठित कर उसे जांच के लिए रवाना कर दिया।

प्लास्टिक के अण्डे खाने से हमारे शरीर को क्या नुक्सान हो सकता है. यह जानना भी जरुरी है. इसके लिए हम जिला अस्पताल के डॉ सी बी चौधरी के पास पहुंचे और जानना चाहा कि प्लास्टिक के अण्डे को खाना कितना नुक्सानदायी है तो उन्होंने बताया कि यह हमारे लिए जानलेवा भी हो सकता है.

कुल मिलाकर प्लास्टिक के अण्डे हमारी सेहत के लिए बेहद नुकसानदायक है. जरुरत है इसकी बिक्री पर तत्काल रोक लगाने की। इसके साथ ही विभागीय अधिकारियो को भी क्षेत्र में समय समय पर जांच करनी चाहिए।  जिससे ऐसे अपराध को करने वालो को पकड़ा जा सके।

लखनऊ सहित 5 शहरों में होगा वैचारिक कुंभ का आयोजन

Related posts

PM मोदी के गढ़ में CM 10 को बनाएंगे चुनावी रणनीति!

Sudhir Kumar
8 years ago

सीएम ने जरुरतमंदों के लिए आर्थिक सहायता को दी मंजूरी!

Kamal Tiwari
8 years ago

सपा-बसपा गठबंधन पर मुलायम के गोल-मोल जवाब से नयी चर्चाएँ शुरू

Shashank
7 years ago
Exit mobile version