Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

आम बजट केवल कागजी कसरत: अनिल दुबे

Anil dube RLD union budget 2018

Anil dube RLD

राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल दुबे ने आम बजट को कागजी कसरत बताते हुये कहा कि बजट में किसानों के साथ पुनः छलावा किया गया है जो घोर निराशाजनक है बजट में आम जनता के लिए मुष्किले पैदा की गयी हैं तथा किसानों, गरीब और कमजोर तबको को अनेदखा किया गया है।

उन्होंने कहा कि बजट में वित्त मंत्री द्वारा यह कहा जाना कि 2022 तक हर गरीब के पास अपना घर होगा। सरकार 51 लाख नए घरों का निर्माण करेंगी ठीक वैसे ही प्रतीत हो रहा है कि जैसे मोदी सरकार ने कहा था कि सभी के खाते में 15-15 लाख रूपये आयेंगे। एक बार फिर जनता के साथ मजाक किया जा रहा है। स्मार्ट सिटी के तहत 100 शहरों को आधुनिक बनाने का लक्ष्य तय किये जाने की बात पुरानी हो चुकी है क्योंकि यह लोक लुभावन बाते चुनाव पूर्व कहते चले आ रहे हैं।

पकौड़ा बजट से आम आदमी पर पड़ी महंगाई की मार- संजय सिंह

बेरोजगारी के मुददे पर आलोचना झेल रही सरकार ने रोजगार से सम्बन्धित कोई ठोस कदम नहीं उठाये हैं। किसानों के साथ किये गये वादों को पूरा नहीं कर पा रही है और न ही बजट में कृषि से सम्बन्धित कोई ऐसा प्रावधान नहीं किया गया है जिससे किसानों की हालत सुधरने में सहायता मिल सके।

उन्होंने कहा कि बजट में शिक्षा, चिकित्सा, नौकरी पेशा, कारोबारियों तथा महिला सषक्तीकरण की ओर विशेष ध्यान नहीं दिया गया है। इस बजट ने लोगो के अरमानों पर पानी फेरने का काम किया है। बजट में टोल टैक्स को डिजिटलाइजेशन करने की बात कही गयी है।

जबकि सरकार सभी तरह के वाहनों पर रोड टैक्स रजिस्ट्रेशन के समय ही ले लेती तो दुबारा टोल टैक्स लेने का कोई औचित्य नहीं बनता है। बजट में वाहनों को टोल टैक्स मुक्त की बात की जानी चाहिए थी कुल मिलाकर इस बजट से समाज के वंचित और मजदूर वर्ग के साथ साथ गरीब लोगो की उम्मीदे पूरी नहीं हो सकती।

बजट केवल लच्छेदार बातों वाला छलावा व ग़रीब-विरोधी एवं धन्नासेठ समर्थक: माया

Related posts

दलित किशोरी से तमंचा दिखाकर गैंगरेप व वीडियो बनाने का आरोप

Short News
6 years ago

देवोत्थान एकादशी पर परिक्रमा में उमड़ा आस्था का सैलाब

Desk
2 years ago

सीएम ने कानपुर को मेट्रो समेत 200 परियोजनाओं का दिया तोहफा!

Divyang Dixit
8 years ago
Exit mobile version