सांसद व बीजेपी नेता कलराज मिश्र ने समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर पटलटवार किया है। प्रदेश में लगातार योजनाओं का खुद को श्रेय दे रहे यूपी सीएम अखिलेश यादव को उन्होंने आड़ें हाथ लिया है। उनका कहना है कि केंद्र सरकार इन योजनाओं के लिए पैसा दे रही है। यहां तक जिस मेट्रो की वो तारीफ कर रहे है, उसमें भी पैसा केंद्र ने दिया है।
कलराज मिश्र सपा पर हमला, प्रदेश के विकास में बीजेपी का बड़ा हाथ
- केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र ने कहा कि केंद्र की बुराई करने वाले अखिलेश यादव की मेट्रो में केंद्र सरकार का ही पैसा लगा है।
- उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास में केंद्र का भी हाथ है।
- उन्होंने कहा कि सपा की आपसी लड़ाई से पूरे प्रदेश में अराजकता गई।
- जो लोग परिवार नहीं चला सकते वो प्रदेश क्या चलाएंगे।
- उन्होंने कहा कि सपा में ड्रामा नहीं अंतर्कलह हुई थी।
- मिश्र ने कहा कि सपा का कांग्रेस के साथ गठबंधन उसे हार ही दिलाएगा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#air service uttar pradesh
#allahabad metro
#Kalraj Mishra
#kalraj mishra attacked akhilesh
#kalraj mishra in shahjahanpur
#Lucknow Metro
#metro
#union minister kalraj mishra
#Uttar Pradesh
#अखिलेश यादव
#कलराज मिश्र
#केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र
#बीजेपी
#बीजेपी नेता कलराज मिश्र
#मेट्रो
#लखनऊ मेट्रो
#समाजवादी पार्टी