Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

इस्तीफा माँगा गया, मैंने दे दिया: संजीव बालियान

sanjeev baliyan

केंद्र की मोदी सरकार कैबिनेट विस्‍तार के साथ ही खाली पड़े छह राज्‍यों तथा एक केंद्र शासित प्रदेश में राज्‍यपाल की तैनाती करने का मन बना चुकी है. लंबे समय से इन राज्यों में खाली पड़े राजयपाल के पदों को बीजेपी के बुजुर्ग नेताओं से भरने की तैयारी है. राजीव प्रताप रूडी के बाद अब संजीव बालियान (sanjiv baliyan) ने भी इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा कि इस्तीफा माँगा और उन्होंने दे दिया. अब वो पार्टी के लिए पश्चिमी यूपी में कार्य करेंगे.

रूडी और फग्गन सिंह ने भी दिया इस्तीफा:

  • जबकि केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी और फग्गन सिंह कुलस्ते ने कल इस्तीफा दे दिया.
  • जबकि उमा भारती, सुरेश प्रभु और कलराज मिश्रा ने इस्तीफे की पेशकश की है.
  • हालाँकि उमा भारती ने इस्तीफे की पेशकश पर सवाल को टाल दिया.
  • सूत्रों के मुताबिक, गंगा सफाई अभियान के असफल रहने पर उमा भारती पर गाज गिरनी तय है.
  • वहीँ पीएम मोदी की महत्वकांक्षी योजना कौशल विकास की देखरेख का जिम्मा रूडी को दिया गया था.
  • पीएम मोदी की उम्मीदों पर खरा न उतरने के बाद रूडी ने इस्तीफा दिया है.
  • मोदी कैबिनेट का विस्तार 2 सितम्बर को संभावित है.
  • माना जा रहा है करीब 25 मंत्रियों पर इसका प्रभाव पड़ेगा.
  • ऐसे में ये माना जा रहा है कि इस्तीफा देने वाले मंत्रियों को पहले ही भनक लग चुकी थी.
  • बता दें कि संजीव बालियान पर पार्टी के खिलाफ जाकर कार्य करने का आरोप भी लगा था.
  • उसके बाद ही ऐसा माना जा रहा था कि इनके खिलाफ पार्टी कार्रवाई कर सकती है.

Related posts

एड्स दिवस पर कुछ ऐसे अनोखे अंदाज में दिया ‘जागरूकता संदेश’!

Rupesh Rawat
8 years ago

तहसील टूंडला में बने सभी आवासों पर 32 लाख रुपए के बकाया राशि होने पर विद्युत विभाग की टीम ने सप्लाई की डिसकनेक्ट, एसडीएम आवास, तहसीलदार आवास समेत कई कर्मचारियों के आवासों की सप्लाई हुई बंद, कई नोटिस देने के बाबजूद नही किया था बकाया बिल जमा, 2009 से नही हुआ है बिल जमा।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

गाज़ियाबाद और अमरोहा में नामांकन प्रक्रिया शुरू !

Mohammad Zahid
8 years ago
Exit mobile version