Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

ABVP के कार्यक्रम में बोले राजनाथ: भगवान राम और कृष्ण ने भी की थी राजनीति

Home Minister returned without visiting the Vindhyavasini

Home Minister returned without visiting the Vindhyavasini

अपने दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंचे राजनाथ सिंह ने आज एबीवीपी की पत्रिका विमोचन के कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मर्यादा पुरषोत्तम राम और कृष्ण भी राजनीति करते थे। राम रामराज्य के उद्देश्य से राजनीति करते थे। जबकि कृष्ण ने धर्म की विजय के लिए राजनीति की।

लखनऊ में एबीवीपी के कार्यक्रम में शामिल हुए केन्द्रीय गृहमंत्री:

केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज एबीवीपी के कार्यक्रम में हिस्सा लेने लखनऊ पहुंचे. आईईटी सभागार में एबीवीपी की पत्रिका के विमोचन कार्यक्रम में पहुंचे राजनाथ सिंह ने कहा कि अच्छे काम के लिए राजनीति करने में कोई बुराई नहीं है. केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा, ‘भगवान राम और कृष्ण ने भी राजनीति की थी, लेकिन उनका राजनीतिक उद्देश्य ‘रामराज’ स्थापित करना था’. उन्होंने युवा शक्ति को प्रेरित करते हुए कहा की देश का विकास युवाओं के बगैर सोचना भी गलत होगा.

केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि अब राजनीति के प्रति धारणा बदल गई है. उन्होंने कहा, ‘राजनीति जैसे हाथों में जाती है, वैसी ही बन जाती है. सही राजनीति, व्यवस्था को सही दिशा में ले जाती है’.

युवाओं को किया प्रेरित:

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने युवा शक्ति को प्रेरित करते हुए कहा कि देश का विकास युवाओं के बगैर सोचना भी गलत है. उन्होंने देश की बढ़ती इकोनॉमी पर कहा, ‘एक समय वो भी था जब अर्थशास्त्री ये मानने तक को तैयार नहीं हुआ करते थे कि भारत की इकोनॉमी एक मुकाम तक पहुंच पाएगी, हालांकि वक्त बदला और अब देश की इकोनॉमी दुनिया की सबसे तेज बढ़ने वाली इकोनॉमी है’.

उन्होंने संबोधित करते हुए बताया कि युवाओं को देश की संस्कृति व परम्परा को आगे बढ़ाना चाहिए. इस देश में 80-85 करोड़ जनसंख्या युवाओं की है. युवा आगे बढ़ेंगे, तभी देश आगे बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है. युवा इसे और आगे ले जा सकते हैं. तभी देश विश्व गुरु बनेगा.

 राजनाथ सिंह ने कहा इस समय दो तरह के नौजवान हैं। एक इंफोसिस में है तो दूसरा अलकायदा में है। दोनों ही अपने लक्ष्य और नेटवर्क से काम कर रहे हैं लेकिन एक रचनात्मकता फैला रहा है तो दूसरा विनाश कर रहा है।

उन्होंने बताया कि हमारे पहले यूथ आइकॉन स्वामी विवेकानंद हैं। कहा, “आज का भारत पहले वाला भारत नहीं रहा। यह बात दुनिया का कोई भी अर्थशास्त्री नहीं नकार सकता है।”

उन्होंने आगे कहा ,”हम भारत के नौजवानों को केवल रोजगार तक ही सीमित नहीं रखना है। हमारे देश का नौजवान अपने भविष्य के साथ भारत का भी भविष्य देखना चाहता है।”

वहीँ शुक्रवार को लखनऊ पहुंचे गृहमंत्री राजनाथ सिंह को सर्वजन हिताय संरक्षण समिति के सदस्यों ने प्रोन्नति में आरक्षण के खिलाफ ज्ञापन दिया। इस दौरान समिति के संयोजक शैलेन्द्र दुबे ने 117वें बिल संशोधन को खत्म करने की मांग की है।

चित्रकूट में 70 साल बाद भी सड़क की आस में ग्रामीण

Related posts

अमेठी: बिजली विभाग ने लोगों को दी खौफ की जिंदगी, सीएम से हुई शिकायत

Shashank
6 years ago

तस्वीरों में देखिये मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु, हिंदी नए साल का ऐसे होता है स्वागत!

Sudhir Kumar
8 years ago

ग्रेटर नोएडा : क्लास में पढ़ रहे बच्चों पर गिरी स्कूल की दीवार

Desk
6 years ago
Exit mobile version