अपने दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंचे राजनाथ सिंह ने आज एबीवीपी की पत्रिका विमोचन के कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मर्यादा पुरषोत्तम राम और कृष्ण भी राजनीति करते थे। राम रामराज्य के उद्देश्य से राजनीति करते थे। जबकि कृष्ण ने धर्म की विजय के लिए राजनीति की।
लखनऊ में एबीवीपी के कार्यक्रम में शामिल हुए केन्द्रीय गृहमंत्री:
केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज एबीवीपी के कार्यक्रम में हिस्सा लेने लखनऊ पहुंचे. आईईटी सभागार में एबीवीपी की पत्रिका के विमोचन कार्यक्रम में पहुंचे राजनाथ सिंह ने कहा कि अच्छे काम के लिए राजनीति करने में कोई बुराई नहीं है. केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा, ‘भगवान राम और कृष्ण ने भी राजनीति की थी, लेकिन उनका राजनीतिक उद्देश्य ‘रामराज’ स्थापित करना था’. उन्होंने युवा शक्ति को प्रेरित करते हुए कहा की देश का विकास युवाओं के बगैर सोचना भी गलत होगा.
केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि अब राजनीति के प्रति धारणा बदल गई है. उन्होंने कहा, ‘राजनीति जैसे हाथों में जाती है, वैसी ही बन जाती है. सही राजनीति, व्यवस्था को सही दिशा में ले जाती है’.
युवाओं को किया प्रेरित:
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने युवा शक्ति को प्रेरित करते हुए कहा कि देश का विकास युवाओं के बगैर सोचना भी गलत है. उन्होंने देश की बढ़ती इकोनॉमी पर कहा, ‘एक समय वो भी था जब अर्थशास्त्री ये मानने तक को तैयार नहीं हुआ करते थे कि भारत की इकोनॉमी एक मुकाम तक पहुंच पाएगी, हालांकि वक्त बदला और अब देश की इकोनॉमी दुनिया की सबसे तेज बढ़ने वाली इकोनॉमी है’.
उन्होंने संबोधित करते हुए बताया कि युवाओं को देश की संस्कृति व परम्परा को आगे बढ़ाना चाहिए. इस देश में 80-85 करोड़ जनसंख्या युवाओं की है. युवा आगे बढ़ेंगे, तभी देश आगे बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है. युवा इसे और आगे ले जा सकते हैं. तभी देश विश्व गुरु बनेगा.