केंद्रीय मंत्री व सांसद स्मृति ईरानी का एक दिवसीय अमेठी दौरा,जानिए क्या कुछ कहा स्मृति ईरानी..
अमेठी:
केंद्रीय मंत्री और सांसद स्मृति ईरानी शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंची।दोपहर करीब 12:30 बजे अमेठी के तिलोई पहुंची स्मृति ईरानी ने तिलोई ब्लॉक में करीब 55 लाख रूपए की लागत से बनने वाले बस स्टेशन का भूमि पूजन किया। यहां से निकलने के बाद स्मृति ईरानी जायस पहुंची जहां उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हो रहे कोरोना वैक्सीनेशन की समीक्षा की।समीक्षा के बाद स्मृति का काफिला जिला मुख्यालय गौरीगंज पहुँचा जहां रणंजय इंटर कॉलेज के मैदान पर चल रही राम कथा में शामिल हुई और कथावाचक जगतगुरु रामभद्राचार्य की लिखी किताब का विमोचन किया।कथा स्थल से निकलकर स्मृति अमेठी पहुँची जहाँ सुल्तानपुर रोड पर बन रहे डायट कार्यालय का शिलान्यास किया और दिव्यांगों को कृत्रिम उपकरण भी बांटे और अमेठी में एक दर्जन से अधिक योजनाओ का लोकार्पण और शिलान्यास किया । स्मृति ने प्रदाहनमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को घर की चाभी दी और समूह की महिलाओं को चेक भी वितरित किया।कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी,मोती सिंह और भाजपा विधायक मयंकेश्वर शरण सिंह के अलावा अमेठी विधायक गरिमा सिंह भी मौजूद रही।इस दौरान स्मृति ने देश की सभी महिलाओं को महिला दिवस की अग्रिम बधाई दी और कहा कि हमारे देश की महिला प्रगतिशील है और शौर्य का प्रतीक है हमारे देश की महिलाओं के हाथों देश का नवनिर्माण होगा।वही अमेठी को मिली सौगातों पर स्मृति ने कहा कि 30 साल तक अमेठी के एक बस अड्डा नही बन पाया था और इसके लिए योगी सरकार ने धन आवंटन किया।अमेठी में ट्रामा सेंटर हो मेडिकल कालेज हो या रेफरल अस्पताल में अमेठी में इतनी सौगाते देने के मुख्यमंत्री योगी जी का आभार प्रकट करती हूँ।