उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की बैठक का आयोजन हुआ. जिसमें भाजपा सरकार के केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए.
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की बैठक में पहुंचे मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी
केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी लखनऊ में आयोजित भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की बैठक में पहुंचे, जहाँ उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पहले गरीब परिवारों के अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चे स्कूल छोड़ देते थे, लेकिन भाजपा की सरकार आने के बाद स्कूल छोड़ने वाले बच्चों के आंकड़ों में कमी आयी है.
केंद्रीय मंत्री का संबोधन:
- आज अल्पसंख्यक समाज का कोई व्यक्ति नहीं कह सकता कि मोदी सरकार में भेदभाव हुआ है।
- 137 आईएएस 2018 में अल्पसंख्यक समाज के बने है।
- तुलना करें कि 48 साल में क्या हुआ और इन 48 महीनों में क्या रहा।
- देश के हर हिस्से के बीजेपी ने अपना कदम बढ़ाया है।
- हम काम के आधार पर, सुशासन के आधार पर लोगो के बीच जाते है।
- 3 सालो में 5 लाख से ज्यादा लोगो को कौशल विकास के जरिए रोजगार मिले हैं।
- कांग्रेस के समय में उनके अपने लोग ही सरकार की योजनाओं का लाभ उठाते थे।
- राष्ट्र के नीति के साथ बीजेपी काम कर रही है।
पीएम को कोई वेकेंसी नहीं है:
- दो दर्जन से ज्यादा लोग पीएम बनने के लिए खड़ें हो गये हैं.
- उनको पता नहीं है कि कोई वेकेंसी नही है.
- 2019 में नरेंद्र मोदी ही प्रधानमंत्री बन रहे है।
- अल्पसंख्यक विभाग ने हर साल अपना बजट बढ़ाया है
- हज के लिए भी मोदी सरकार ने 2 सालो में 35 हजार कोटा बढ़ा दिया.
- कांग्रेस वाले अगर होते तो इसका ढिढोरा पीटते लेकिन हमारी सरकार ने ऐसा नही किया.
- जैसे जल बिन मछली तड़पती है, ऐसे कांग्रेस तड़प रही है.
- 1 झूठा माहौल देश में बनाने का काम कर रही है।
- सत्ता के लिए नही बल्कि देश के लिए आज मोदी जी जरूरी है।
- राहुल गांधी पर मुख्तार अब्बास नकवी ने साधा निशाना:
- राहुल अक्ल से पैदल, पढ़ते लिखते भी नहीं.
- उनका स्क्रिप्ट राइटर कहानियां लिखकर दे देता है.
- अल्पसंख्यकों के शैक्षणिक सशक्तिकरण का कुछ ताक़तों ने अपहरण किया हुआ था.
- सेक्युलर सिंडिकेट ने कर रखा था अपहरण.
- हमारे लिए विकास का मसौदा वोटों का सौदा नहीं
- विकास राजनीति नहीं बल्कि राष्ट्र नीति है
- 2019 के चुनाव में भानुमति कुनबा जमाकर भी विपक्ष को कुछ हासिल नही होगा.
- “दिल के अरमा आंसुओं में बह गए, अलाइंस करके भी तन्हा राह गए” वाला हाल होगा विपक्ष का.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें