कानपुर जिले में भाजपा एक कार्यक्रम का आयोजन करने वाली है. यह कार्यक्रम 29 मई को आयोजित होगा जिसमे केन्द्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुखार अब्बास नकवी शामिल होंगे. यह कार्यक्रम मोदी सरकार के 4 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित हो रहा हैं.
सम्मेलन में शिरकत करने पहुचेंगे केन्द्रीय मंत्री:
प्रधामंत्री मोदी की अगुवाई वाली केन्द्र सरकार के चार साल पूरे होने पर भाजपा कानपुर जिले में 29 मई को एक सम्मेलन का आयोजन करने जा रही है. केन्द्र सरकार के चार साल पूरे होने पर आयोजित सम्मेलन में शामिल होने केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी कानपुर आएंगे.
यह कार्यकम कानपुर के सिविल लाइन्स स्थित मर्चेंट चेम्बर में होने वाला हैं. जिसमें केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी शिरकत करेंगे.
उनके आगमन को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र मैथानी ने बताया कि केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री कार्यक्रम स्थल से पूर्व सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं से मिलेंगे।
इस दौरान केन्द्रीय मंत्री आगामी 2019 लोकसभा चुनावों को लेकर कार्यकर्ताओं को चुनावी मन्त्र देंगे. साथ ही लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भी कार्यकर्ताओं और भाजपा नेताओं से चर्चा करेंगे।
केन्द्रीय मंत्री का कार्यक्रम:
केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री दिल्ली से हवाई मार्ग द्वारा सोमवार 28 मई को शाम को लखनऊ पहुंचेंगे।
यहां पर वहां रात्रि विश्राम करेंगे और पार्टी व कार्यकर्ताओं से मिलेंगे।
अगले दिन मंगलवार को सुबह कार द्वारा सड़क मार्ग से वह 10ः30 बजे कानपुर सर्किट हाउस पहुंचेंगे।
यहां पर 11 बजे वह पत्रकारों से रूबरू होंगे और केन्द्र सरकार की योजनाओं के बारे में वार्ता करेंगे।
दोपहर 12ः30 बजे मर्चेंट चेम्बर में आयोजित सम्मेलन में शामिल होंगे।
कार्यक्रम समापन के बाद वह सड़क मार्ग द्वारा 1ः30 बजे उन्नाव के लिए प्रस्थान करेंगे।
उन्नाव में डा0 यू.सी. सिंह के आवास जाएंगे।
इसके बाद वह शाम को लखनऊ पहुंचेंगे और शाम को हवाई मार्ग से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।