केंद्रीय मंत्री निरंजन ज्योति आज भगवान बाँके विहारी की नगरी वृन्दावन पहुंची।
मथुरा-
भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री निरंजन ज्योति आज भगवान बाँके विहारी की नगरी वृन्दावन पहुंची जहां उनका भाजपा के स्थानीय नेताओं ने स्वागत किया वहीं निरंजन ज्योति ने बाँके विहारी की चरणों में अपनी हाजरी लगाते हुए भगवान की भक्ति भाव के साथ दर्शन और पूजा पाठ किया जहां उनका गोस्वामियों द्वारा बाँके विहारी जी का पटुका पहनाकर के स्वागत किया वहीं प्रसाद भेंट कर उनकी पूजा पाठ सम्पन्न कराई जिसके बाद साध्वी निरंजन ज्योति ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जिस साजिश के साथ कुछ कुछ दूसरे लोगों का धर्मांतरण करा रहे है उनके खिलाफ सरकार शख्त है उन पर रासुका के तहत कार्यवाही हुई है वहीं उन्होंने कहा कि कोई मर्जी से जहां चाहे जा सकता है लेकिन जबरन साजिश के तहत तो फिर सजा भुगतनी होगी इसी के साथ उन्होंने राम मंदिर जमीन घोटाले पर कहा कि जब कोई अच्छा काम होता है तो विपक्ष ऐसे आरोप लगाती है क्योंकि उनको ये लगता था कि राम मंदिर भाजपा का चुनावी एजेंडा है मगर ये हमारी आस्था का मामला है मंदिर भव्य बन रहा है और जिन पर कोई मुद्दा नही हो तो सभी अच्छे कामों में अड़ंगा लगाते है वो देखते रह जाएंगे और मन्दिर बन जायेगा ।वहीं जब उनसे कोरोना पर सवाल किया तो उनका कहना था कि कोविड के लिए हम पीएम और वैज्ञानिकों को बधाई देते है कि इतनी बडी महामारी में भी उसे कंट्रोल करने और जल्दी बैक्शीन लाने का काम किया।
Report- Jay