प्रधानमंत्री मोदी ने आज 2 बड़ीं सड़क सौगाते दी हैं. पहली दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे और दूसरी पेरिफेरल एक्सप्रेसवे. पीएम मोदी ने दिल्ली में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन कर दिया हैं, जिसके बाद उन्होंने 7 किलोमीटर का रोड शो किया. इस दौरान उनके साथ सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहे.

इस समय पीएम मोदी बागपत में पेरिफेरल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करने बागपत आये हैं. उनके साथ नितिन गडकरी भी मौजूद हैं. यहाँ गवर्नर राम नाईक और सीएम योगी आदित्यनाथ समेत योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री मौजूद हैं. उद्घाटन से पहले नितिन गडकरी यहाँ एक विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे हैं.

नितिन गडकरी के संबोधन की बातें:

-यूपी और हरियाणा के CM को धन्यवाद, दोनों राज्यों के सहयोग से ही दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का काम पूरा हुआ.

-अगले मार्च तक, इस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पूरा हो जाएगा और आप केवल 40 मिनट में मेरठ से दिल्ली तक यात्रा करने में सक्षम होंगे.

-सुप्रीम कोर्ट परियोजना की निगरानी कर रहा था। हमने किसानों को भूमि अधिग्रहण के लिए 6,000 करोड़ रुपये का भुगतान किया। हम  इस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे में दुनिया की सबसे उन्नत सुविधाओं को स्थापित कर रहे हैं.

-इस मौके पर सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया और एक्सप्रेस-वे का काम अटके रहने के लिए पुरानी सरकार को जिम्मेदार ठहराया.

-गडकरी ने आगे कहा कि भूमि अधिग्रहण को लेकर भी फाइनेंशियल फ्रंट पर काफी समस्याएं आईं.

-मंत्री ने दावा किया कि अधिग्रहण के लिए किसानों को जमीन के मूल्य से भी ज्यादा धन दिया गया.

उन्होंने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को भी उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया.

बता दें कि आज केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का जन्मदिन भी हैं. एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन से पहले केन्द्रीय मंत्री ने ट्वीट कर के इस बात की जानकारी भी दी.

Live: PM ने किया दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन, रैली की शुरुआत

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें