केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले (union minister ramdas athavale) ने अपने एक बयान में कहा है कि बीफ खाने का अधिकार सबको है। गौ रक्षा के नाम पर नर भक्षक बनना ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि आपको पुलिस के पास जाने का अधिकार है। कानून हाथ में नहीं लेना चाहिए। गो रक्षकों को कठोर सजा मिलनी चाहिए।
लखनऊ में बस अड्डों पर बाइक सवार लुटेरों का आतंक!
कथित गोरक्षकों की हिंसा पर बयान
- बता दें कि अहमदाबाद में आयोजित कई राज्यों के सामाजिक कल्याण विभागों के क्षेत्रीय सम्मेलन में मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, गोवा, महाराष्ट्र,दमन एवं दीव और दादर एवं नागर हवेली के सामाजिक कल्याण मंत्री भी मौजूद थे।इस कांफ्रेंस में कथित गोरक्षकों की हिंसा पर केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री थावरचंद गहलोत ने बयान दिया कि देश के तमाम हिस्सों में हिंसा हो रही है।
जबरन वसूली के विरोध में सचिव के खिलाफ किया प्रदर्शन!
- उन्होंने कहा था कि कानून अपने हाथ में लेने वाले लोगों पर पूरी सख्ती बरती जाएगी।
- जबकि उनके मंत्रालय के राज्य मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि स्वघोषित गो-रक्षक असल में ‘नरभक्षक’ हैं।
- आठवले ने कहा, ‘भाजपा सरकारों समेत देश भर की सरकारें बीफ और गोरक्षा के नाम पर हिंसा करने वाले लोगों के खिलाफ ऐक्शन ले रही हैं।
2 हफ्ते में पीएम मोदी को भेजे गए 5200 पोस्टकार्ड!
- ये लोग गोरक्षक नहीं, बल्कि नरभक्षक हैं।
- उन्होंने कहा कि पहले भी दलितों पर हमले की घटनाएं हुई हैं।
- ऐसी घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए अंतर्जातीय विवाह को बढ़ावा दिया जाना चाहिए।
- आठवले ने कहा कि हमारा मंत्रालय भी अंतर्जातीय विवाह को प्रोत्साहित करने के लिए काम कर रहा है।
देवरिया के इस युवक ने दी थी विधानसभा उड़ाने की धमकी!
- वहीं गोरक्षा के नाम पर अल्पसंख्यकों और दलितों पर होने वाले हमलों के जवाब में गहलोत ने कहा, ‘पार्टी और सरकार का स्पष्ट मत है कि कानून हाथ में लेने वाले किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जाएगा।
- गोरक्षा के नाम पर कानून हाथ में लेने वाले लोगों पर पूरी सख्ती की जाएगी।
- उन्होंने कहा कि गुजरात सरकार ने इस मामले में तेजी से काम किया और पीड़ितों को न्याय दिलाया।