- केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह का बयान.
- देश के लिए यूपी सबसे महत्वपूर्ण है.
- सौभाग्य योजना में 1.18 करोड़ घर यूपी से.
- यूपी सरकार ने बहुत अच्छा काम किया.
सरकार ने सौभाग्य योजना में किया अच्छा काम:
- अभी तक 54 लाख घरों को ऊर्जीकृत किया गया.
- यूपी के 4 जिलों को 100 फीसदी ऊर्जीकृत किया.
- बिजली चोरी रोकना सबसे बड़ी चुनौती
- 24 घंटे बिजली तभी मिल सकती है जब चोरी रुके.
- चोरी करने वालों पर एफआईआर के आदेश.
- शहरों में 22-23 घंटे और गांवों में 17-18 घंटे बिजली है।
- जो अधिकारी काम नहीं करेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई भी होगी ।
- पैसे की कोई कमी नहीं है.
- सारी योजनाओं पर काम होगा और तेज़ी से काम होगा ।
जितनी बिजली 70 साल में नहीं मिली हमने दी:
- 70 साल बाद भी पिछली सरकारों में 2 से 2.5 लाख मजरों में बिजली की व्यवस्था नहीं थी.
- उस पर भी हम काम कर रहे है ।
- बिजली चोरी में भी हम प्रीपेड मीटर की तरफ बढ़ रहे है ।
- बिजली चोरी पर इससे रोक लगेगी ।
- पहले कई मजरो में बिजली नही थी , यह एक बड़ा चैलेंज था ,पर इस पर उत्तर प्रदेश सरकार अच्छा काम कर रही है ।
- 54 लाख घरों तक बिजली उत्तर प्रदेश सरकार पहुंचा रही है ।
अच्छे काम को सेलिब्रेट करेंगे:
- जो काम हुआ है उसको सभी लोगो को सेलिब्रेशन कर के बताएंगे भी.
- जिस जनपद या गाँव मे अगर पूरा गांव रोशन हो जाता है तो उसे सेलिब्रेट कर के बताएंगे ।
- साथ ही उस ज़िला य गाँव मे गाड़ी चला कर सर्वे भी करेंगे ।
- बिजली की चोरी भी हम बर्दास्त करेंगे।
बिजली चोरी पर लगेगी रोक:
- चोरी अब नही चलेगी.
- हम लोग ऐसे भविष्य को देख रहे है, जहाँ हर घर को 24 घण्टे बिजली मिले ।
- गाँव मे भी अब हम 17 से 18 घंटे बिजली दे रहे है ।
- यह एक संतोष की बात है ।
- इसका मतलब यह नही है कि काम पूरा हो गया है ,
- अभी भी कई घर बाकी है ,इसको हम पूरा करेंगे ।
- जो अधिकारी काम नही करेंगे उनके खिलाफ कार्यवाही भी होगी ।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”उत्तर प्रदेश की स्थानीय खबरें ” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_news_categories” orderby=”date”]