उत्तर प्रदेश में बीजेपी को प्रचड़ बहुमत मिला और रविवार को योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे। बीजेपी की इस प्रचड़ जीत के बाद सीएम पद के लिए उपयुक्त नाम को लेकर कई दिनों तक गहन मंथन चला। इसके बाद योगी आदित्यनाथ के नाम पर 18 मार्च को मोहर लगाई गई। योगी आदित्यनाथ के सीएम घोषित होते ही विरोधियों के कान खड़े हो गए हैं।
उमा भारती का बड़ा बयान
- योगी आदित्यनाथ को सीएम बनाए जाने पर केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने बड़ा बयान दिया।
- उन्होंने अपने बयान से बीजेपी का कद बड़ा कर दिया और विरोधियों को चुप करा दिया है।
- उमा भारती ने कहा कि योगी आदित्यनाथ 21वीं सदी की सबसे बड़ी उपलब्धि हैं।
- साथ ही उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ से पहले पीएम नरेंद्र मोदी का नाम लिया।
- उन्होंने कहा कि 21वीं सदी की दो बड़ी उपलब्धियां हैं, मोदी का प्रधानमंत्री होना,योगी का मुख्यमंत्री होना।
- साथ ही केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने योगी आदित्यनाथ को अपना छोटा भाई कहा।
- केंद्रीय मंत्री उमा भारती रविवार को आदित्यनाथ के सीएम शपथ ग्रहण समारोह के लिए लखनऊ पहुंच चुकी हैं।
- इनके साथ ही अन्य प्रदेशों के मुख्यमंत्री भी शपथ समारोह स्थल पर पहुंच चुके हैं।
- वहीं वरिष्ठ नेताओं का पहुंचना जारी है।