लखनऊ | यूपीएससी की 2019 की मुख्य परीक्षा का परिणाम मंगलवार को घोषित किया गया है यूपीएससी द्वारा परिणामों के लिए जारी ऑफिशियल नोटिस के अनुसार सिविल सेवा परीक्षा 2019 में प्रदीप सिंह ने टॉप किया है, उनका रोल नंबर 6303184 है। वहीं, जतिन किशोर (रोल नंबर 0834194) और प्रतिभा वर्मा (रोल नंबर 6417779) ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
https://www.upsc.gov.in/whats-new/Civil%20Services%20Examination%2C%202019/Final%20Result
UPSC की ओर से जारी सूचना के मुताबिक इस बार कुल 829 उम्मीदवार परीक्षा पास करने में कामयाब रहे हैं. इनमें इसे सामान्य श्रेणी के 304, पिछड़े वर्ग के 251, अनुसूचित जाति के 129, अनुसूचित जनजाति के 67 और आर्थिक रूप से पिछड़ों के 78 उम्मीदवार शामिल हैं. हैं. इन सब सब सफल उम्मीदवारों को उनके रैंक और पसंद के हिसाब से सेवा अलॉट कर दी गई हैं. IAS सेवा में 180 उम्मीदवारों को भेजा गया है. विदेश सेवा के लिए 24 अभ्यर्थियों चयन हुआ है. IPS के लिए 150 उम्मीदवार चुने गए हैं. केंद्रीय सेवा ग्रुप ए के लिए 438 और ग्रुप बी के लिए 135 उम्मीदवारों का चयन हुआ है.