Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

कानपुर: दहेज़ की कुप्रथा को ख़त्म करने के लिए शुरू की अनोखी पहेल

unique initiative stop dowry muslim society, only 5 men with barat

unique initiative stop dowry muslim society, only 5 men with barat

कानपुर में अल्पसंख्यक आयोग के  चेयरमैन तनवीर उस्मानी ने  मुस्लिम समाज में दहेज की कुप्रथा रोकने के लिए छेड़ी एक अनोखी पहल. बारात में महज 5 लोगो को ले जाने की की अपील.

दहेज की कुप्रथा रोकने के लिए पहल:

कानपुर में मुसलमानों में दहेज की कुप्रथा पर अंकुश लगाने के लिए अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन तनवीर उस्मानी ने अभियान छेड़ा है।जिसमे ना सिर्फ खर्चीली शादियों को रोकने के लिए देश भर के मौलवी- मौलानाओ से फतवा जारी करने की बात की है। बल्कि दहेज को रोकने के लिए लड़के के घर वालों से मस्जिद में एलान कर के निकाह करने की हिमायत भी की है।
अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन तनवीर उस्मानी ने पत्रकारों से मुखातिब होते हुए बताया कि इस्लाम में भी दहेज को गलत करार दिया गया। उन्होनें मुस्लिम समाज मे बढ़ रही दहेज की हवस को रोकने के लिए । बाकायदा मस्जिदों में  नमाज के बाद तकरीर कर लोगो से दहेज के खिलाफ लामबंद होने की बात कही।
साथ ही बताया कि आज समाज मे बढ़ रही दहेज के दानव के चलते एक ओर तमाम मुस्लिमों की लड़कियों की शादी नही हो रही। तो दूसरी ओर तलाक के मामले भी लगातार बढ़ रहे है।

बारात में केवल 5 बाराती ले जाने की की अपील:

शादी के खर्चे के बढ़ते बोझ को खत्म करने के लिए तनवीर उस्मानी ने कहा कि सिर्फ निकाह में 5 बाराती ही शामिल हो और मस्जिद में ही निकाह पढ़वाया जाए। उसी समय लड़के वाले एलान करे कि हमने बिना दहेज के शादी की है। एक पिता अपने जिगर के टुकड़े को लड़के वालों को देकर सब कुछ तो दे देता है ऐसे सूरत-ए-हाल में दहेज की कोई गुंजाइश नहीं रह जाती।
शादी के बाद लड़के वाले अपने घर पहुँच कर जी खोलकर दावत कर खुशी का इज़हार कर सकते है।

Related posts

बहराइच: टिन सेट लगा रहा लेबर ऊपर से नीचे गिरा

Shani Mishra
6 years ago

अयोध्या में राम मंदिर जरूर बनेगा, वाराणसी में राजनाथ सिंह ने दिया बयान

Sudhir Kumar
6 years ago

पीएम ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय निर्माण की नींव रखी

Kamal Tiwari
7 years ago
Exit mobile version