AAP प्रत्याशी का अनोखा जनसम्पर्क, प्रचार के साथ लोगों का इलाज भी कर रहे
वाराणसी। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की बिगुल बज चुके है। वही आज से यूपी में पहले चरण का चुनाव भी शुरू हो चुका है। ऐसे में सभी दलों के प्रत्याशी प्रचार-प्रसार में जुट गए है। वही उत्तर प्रदेश के जनपद वाराणसी में प्रत्याशी अनोखा चुनावी डोर-टू-डोर जनसंपर्क कर रहे है। प्रत्याशी घर-घर कैपेन के साथ ही लोगों से कुशलक्षेम पूछ रहे है और उनके इलाज भी कर रहे है।
जी हां अपने सही सुना आपको सुनने में भी अजीब लग रहा होगा। आप भी चितिंत होंगे इलाज तो चिकित्सक करते है। ऐसे में प्रत्याशी कैसे इलाज कर सकता है। दरअसल, हम बात कर रहे है। एक ऐसे चिकित्सक प्रत्याशी की जो पेशे से एक डॉक्टर भी है और आम आदमी पार्टी से वाराणसी के उत्तरी विधानसभा के प्रत्याशी डॉक्टर आशीष जायसवाल जो घर-घर जाकर न केवल चुनाव प्रचार कर रहे बल्कि लोगों का मुफ्त में इलाज भी कर रहे है।
आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी डॉ० आशीष जायसवाल ने बताया कि जब हम लोगों ने अपना कैपेन शुरू किया तो हमारे मन मे आया कि जब हम लोग लोगों के पास डोर-टू डोर प्रचार कर रहे है जो हमारा सेवा का काम चिकित्सा का थोड़ी हम लोगों को चिकित्सयी का मदद भी उपलब्ध करा देंगे तो उनका भला भी होगा हमारी बात भी सम्मान से सुनेंगे और जो पार्टी के प्रचार का बात भी होंगे उसे लोग ध्यान से सुनेंगे। जब किसी को ब्लड प्रेशर, सुगर, हार्ट की समस्या होगी उसी बीमारी के बारे जान लेते है देख लेते है तो उनकी एक मदद भी मिल जाएगी और पार्टी का प्रचार भी हो जाएगा।
रिपोर्ट : विवेक पाण्डेय