Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

बाराबंकी: अज्ञात बदमाशों ने किया युवक का अपहरण

unknown 4 miscreants kidnapped young man in Barabanki

unknown 4 miscreants kidnapped young man in Barabanki

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के कोतवाली बदोसराय अंतर्गत ग्राम रसूलपुर सिरौलीगौसपुर रोड के किनारे रह रहे युवक को चार लोग जबरन घर में घुसकर बोलेरो में बैठा कर फरार हो गए हैं

जाने पूरा मामला:

बाराबंकी के कोतवाली बदोसराय अंतर्गत ग्राम रसूलपुर में सिरौलीगौसपुर रोड के किनारे पूर्व एनम निर्मला मिश्रा पत्नी मणिलाल निवासी लखनऊ किराए के मकान पर अपने बेटे के साथ रह रही हैं.

बीती 26 अक्टूबर की शाम लगभग 5:45 बजे उनके दरवाजे पर नीले रंग की बोलोरो गाड़ी से चार लोग आकर रुके तथा गाड़ी से चारों उतर कर के निर्मला मिश्रा के मकान के अंदर जबरन घुस गए.

घर के अंदर बैठे चाय पी रहे निर्मला मिश्रा के पुत्र राजू मिश्रा पुत्र मणिलाल उर्फ मनी लाल को 4 लोगों ने पकड़ लिया और मारने लगे.

विरोध करने पर उसको जबरन बुलेरो गाड़ी में बिठाकर अपने साथ ही लेकर चले गए हैं.

इस घटना की शिकायत युवक की माँ ने कोतवाली बदोसराय पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर की. वहीं युवक की तलाश किए जाने की मांग किया है.

आशंका व्यक्त करते हुए पीड़ित माँ ने बताया कि उसका मकान लखनऊ जनपद के उतरथिया बाजार थाना पीजीआई में स्थित है जिसमें अमित सक्सेना नामक व्यक्ति जबरन अवैध रूप से कब्जा करके होटल चला रहा है और मकान में निवास करता है.

मकान को अमित सक्सेना से खाली कराने के लिए मुख्यमंत्री से लेकर थाना पीजीआई तक शिकायती प्रार्थना पत्र देकर मकान खाली कराए जाने की गुहार लगाई है।

पिता ने लगाया आरोप:

इसी रंजिश के चलते मेरे पुत्र को अमित सक्सेना ने तालिब पुत्र अज्ञात निवासी मेला रायगंज कोतवाली बदोसराय की सहायता से मेरे घर में घुसकर मेरे लड़के को उठा ले गए हैं. मेरे लड़के के साथ वे कोई अनहोनी घटना घटित कर सकते हैं. ऐसी आशंका पीड़िता ने व्यक्त किया है

बोले जिम्मेदार:

इसके संबंध में कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि राजू की मां ने तहरीर दिया था जांच कर कार्यवाही की जाएगी

रिपोर्ट-

Related posts

वाहन चालकों के डीएल किए गए निलंबित

UP ORG Desk
6 years ago

स्वच्छता मिशन को पालिका कर्मी लगा रहे पलीता

kumar Rahul
7 years ago

10वी का बोर्ड एग्जाम देने जा रहे छात्र की एक्सीडेंट में हुई मौत

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version