उत्तर प्रदेश सरकार भले ही महिला सुरक्षा के तमाम दावे कर रही हो और योगी सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए कई हेल्पलाईन भी चलाई हों, लेकिन महिला सुरक्षा राम भरोसे दिखाई दे रही है। लगातार बढ़ रहे महिला उत्पीड़न पर रोक लगती नहीं दिखाई दे रही है। ताजा मामला राजधानी के चिनहट (Unknown woman) इलाके का है।
वीडियो: लखनऊ में दहेज़ के लिए विवाहिता को जिंदा जलाया, मौत
- यहां एक महिला का नग्न अवस्था में शव मिलने से हड़कंप मच गया।
- सूचना पाकर मौके पर पहुंची लापरवाह चिनहट पुलिस अपना पल्ला झाड़ते हुए घटना बाराबंकी जिले की बताने लगी।
- बाराबंकी और चिनहट पुलिस पहले घंटों सीमा विवाद में उलझी रही।
- आखिरकार घंटो की बहस के बाद चिनहट पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
- स्थानीय लोगों ने आशंका जताई जा है कि महिला की गैंगरेप के बाद हत्या करके उसे रेलवे लाइन के किनारे फेंक दिया।
लखनऊ में आवारा सांड ने गर्भवती को पटका, मौत
- इस संबंध में थाना प्रभारी चिनहट ने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत की असली बजह पता चल पायेगी।
- महिला की लाश 5-6 दिन पुरानी होने के चलते उसकी पहचान नहीं हो पाई है और ना ही उम्र का अंदाजा लग पाया है।
- महिला (Unknown woman) की पहचान कराने के लिए पुलिस सोशल मीडिया का भी सहारा ले रही है।
CCTV: जिम संचालक को पटककर पीटा, सिर मुड़वाके गुंडे हुए फरार
घंटो सीमा विवाद में उलझी रही पुलिस
- जानकारी के मुताबिक, लखनऊ-बाराबंकी रेल खंड के किनारे जुग्गौर कस्बे के पास रविवार देर शाम एक युवती/महिला का क्षत-विक्षत शव मिला।
- ग्रामीणों की सूचना पर लखनऊ व बाराबंकी की जीआरपी और सतरिख पुलिस मौके पर पहुंची।
- लेकिन कार्रवाई शुरू करने के बजाय पुलिस सीमा विवाद में उलझ गईं।
- देर रात तक सीमा विवाद चलता रहा और (Unknown woman) शव मौके पर ही पड़ा रहा।
- प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवती की उम्र करीब 20 साल के आसपास है।
- उसके शरीर पर कपड़े नहीं थे और कई जगह धारदार हथियार के चोट के निशान थे।
- सतरिख पुलिस ने पड़ताल की और सीमा चिनहट कोतवाली क्षेत्र का बताकर पल्ला झाड़ लिया।
- वहीं सतरिख थाने के इंस्पेक्टर आरपी ओझा ने तो घटना से ही अनभिज्ञता जताई है।
- उनका कहना है कि उन्हें किसी शव के पड़े होने की जानकारी नहीं है।
- चिनहट कोतवाली प्रभारी रवींद्र राय का कहना है कि शव मिलने की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई।
- उसकी पहचान करवाने का प्रयास किया गया, लेकिन अभी कामयाबी नहीं मिली है।
- शव 5-6 दिन पुराना होने की वजह से उसका चेहरा पहचान में नहीं आ रहा है।
- उसकी शिनाख्त कराने के लिए बाराबंकी और लखनऊ से लापता महिलाओं की गुमसुदगी रिपोर्ट के साथ सोशल मीडिया का भी सहारा लिया जा रहा है।
मोनिका सिंह ने कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही पर लगाये संगीन आरोप
मसाज पार्लर मानव तस्करी का सबसे बड़ा अड्डा
- यूपी सहित पूरे देश भर में मसाज पार्लर जैसा गैर-कानूनी धंधा फूल-फल रहा है।
- जहां गरीब महिलाओं की तस्करी कर उन्हें जिस्मफरोशी के धंधे में धकेल दिया जाता है।
- जिसके रोकने के लिए कई कड़े कदम उठाने की जरुरत है।
- इन पार्लर पर जाने वाले ग्राहक सबसे बड़े अपराधी है।
- क्योंकि वह अगर ऐसे मसाज पार्लर पर जाना बंद कर दें तो महिलाओं की तस्करी कर इन पार्लरों पर अवैध कारोबार नहीं चलाया जायेगा।
- फ़िलहाल पुलिस पूरे मामले की (Unknown woman) पड़ताल कर रही है।
वीडियो: सरकारी स्कूल में बच्चों से करवाया गंदा काम
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें