Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

उन्नाव: डायरिया से 42 बच्चे बीमार, एक मौत के बाद जागा स्वास्थ्य विभाग

42 died because of diarrhea, health minisrty awake after one death

उन्नाव में डायरिया का प्रकोप अपने चरम पर है, अबतक 42 बच्चे से ज़्यादा इसके चपेट में आ चुके है. अगस्त का महिना आने वाला है ऐसे में ये ख़तरा लोगों को और डरा रह है.

गन्दगी और जलभराव है समस्या:

डायरिया और मलेरिया जैसे संक्रामक रोग गन्दगी और जलभराव के कारण फ़ैल रहे है. जलभराव के कारण मौसमी बीमरी के मरीजों की भरमार हो चुकी है. आलम ये है की दिनों दिन मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होती जा रही है.

अस्पताल फ़ुल, व्यवस्थाएं गुल:

मरीजों की बढ़ती संख्या के चलते अब अस्पताल के बेड फुल होने लगे है. हर साल इस मौसम में संक्रामक रोग फैलते है मगर व्यवस्थायें देखकर यह लगता है की प्रशासन इसके लिए तैयार नहीं.

एक मौत के बाद जागा स्वास्थ्य विभाग:

उन्नाव के औरास के नदौली के मजरा रानीखेड़ा का मामला। रानीखेड़ा में डायरिया के कारण एक बच्ची की मौत हो चुकी है. डायरिया की चपेट में आने से 42 से ज़्यादा  बीमार है. चार दिन बाद स्वास्थ्य विभाग की टूटी नींद. डॉक्टरों की टीम मजरा रानीखेड़ा गांव पहुंची. अगस्त का महीना आने वाला है मगर व्यवस्थाओं को देखकर ये नहीं लगता की स्वास्थ्य विभाग ने पिछले साल गोरखपुर में हुई घटना से कोई सबक लिया हो.

थोड़ी सी सावधानी, रोग से बचा सकती है:

बदलते मौसम के बीच सावधानी बरत कर इन संक्रामक रोगों से बचा जा सकता है. सफ़ाई, साफ़ भोजन और साफ़ जल के इस्तेमाल से  वैक्टिरियल इन्फेक्शन से बचा जा सकता है.

अन्य खबरें:

रिमझिम फुहारों में भी दिखी देशभक्ति, जोश के साथ मनाया गया कारगिल विजय दिवस

मुड़िया मेला: श्रद्धालुओं के लिए इस बार ख़ास इंतजाम, हेलीकाप्टर से लगेंगे चक्कर

इलाहाबाद: पुलिस पर मसीही समाज को प्रार्थना सभा करने से रोकने का आरोप

Related posts

मोहनगंज थाना अंतर्गत बेसरवा में झाड़ियों में मिली नवजातु शिशु, शिशु के रोने की आवाज सुन उसी गांव के निवासी उमाशंकर ने नवजात को पहुंचाया सीएचसी जहां चल रहा इलाज, उमाशंकर की पत्नी ने नवजात को गोद लेने की जताई इच्छा।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

एनकाउंटर करने गई पुलिस की नहीं चली गोली तो मुंह से निकाला ठांय-ठांय

Shivani Awasthi
6 years ago

पीयूष गोयल- निवेशकों में उत्साह है, यूपी को ये इन्वेस्टर्स समिट नई पहचान देगा, एक बड़ा मैसेज निकला है समिट से, ईज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस और निवेशकों को सहूलियत के लिए प्रयास किया जा रहा है, कानून व्यबस्था दुरुस्त हुई और सेफ डेस्टिनेशन बनाया जा रहा है, सीएम में साहस है कि वो नोयडा गए और उद्यमियों की समस्या को दूर किया, यूपी को नंबर वन स्टेट कहने में और नंबर देने में कोई परेशानी है अब, 26390 करोड़ का इन्वेस्टमेंट रेलवे करने जा रहा है जो पहले के मुकाबले कई गुना ज्यादा है.

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version