Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

उन्नाव: महिला से जबरन दुष्कर्म का आरोप,पुलिस जांच में जुटी।

uttarpradesh.org logo

uttarpradesh.org logo

उन्नाव: सरकार महिलाओं की सुरक्षा को लेकर नित नई योजनाएं बना रही है लेकिन अपराधियों के बुलंद हौसलों को आगे कानून व्यवस्था सरेंडर कर चुकी है।हाल ही उत्तर प्रदेश सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए हर थाने में “महिला शक्ति” की तैनाती की है ताकि महिला अपराध पर रोक लगाई जा सके।

लेकिन अब तक यह संभव नहीं हो पाया है।ताजा मामला उन्नाव जनपद का है जहाँ मूल रूप से कानपुर निवासी महिला उन्नाव के आदर्श नगर निवासी युवक पर उसे जबरन कार में खींचकर दुष्कर्म करने का आरोप लगा कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर महिला को मेडिकल के लिए भेजा है। पुलिस के अनुसार रिपोर्ट दर्ज कर आरोपित की तलाश की जा रही है।

सदर कोतवाली अंतर्गत आने वाले मोहल्ला पीडी नगर स्थित एक नर्सिंग होम में कार्यरत महिला ने कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया कि वह मूल रूप से कानपुर की निवासी है। वर्तमान में वह शहर के ही एक मोहल्ला में किराए पर कमरा लेकर रहती है और अस्पताल में नौकरी करती है।

बताया कि बीते शनिवार देरशाम ड्यूटी पूरी कर अस्पताल से घर जा रही थी तभी राहुल पुत्र बेचेलाल निवासी आदर्श नगर नहरिया सदर कोतवाली उधर से निकला और अपनी कार में उसे जबरन खींच लिया। इसके बाद वह उसे नहरिया के पास ले गया और दुष्कर्म किया।

पीड़िता के अनुसार वह किसी तरह से बचकर वहां से जिला अस्पताल चौकी पहुंची और पुलिस को आपबीती बताई। सदर कोतवाली प्रभारी दिनेश चंद्र मिश्र ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कर उसे मेडिकल को भेजा गया है।

सीओ सिटी गौरव त्रिपाठी ने बताया कि मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए रिपोर्ट दर्ज कर आरोपित की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।

इनपुट: सुमित

 

Related posts

बहराइच। रुपईडीहा मेडिकल स्टोरों पर पुलिस ने की छापेमारी, भारी मात्रा में कोरेक्स व नशीली दवाईयां बरामद, नेपाली युवक युवतियों को बेंची जाती थी दवाइयां, पुलिस मामले की जांच में जुटी।

Sudhir Kumar
7 years ago

लखनऊ में नरेश अग्रवाल ने पीएम मोदी को कहे अपशब्द, हंगामा

Sudhir Kumar
7 years ago

हजरतगंज स्थित GPO पर नर्स, वार्ड बॉय व अन्य पोस्ट के कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

UPORG DESK 1
6 years ago
Exit mobile version