पराली जलाने के आरोप पर लिखा गया मुकदमा, आक्रोशित किसानों ने सौपा ज्ञापन।
ताजा मामला उन्नाव जिले से है जहाँ पराली जलाने के आरोप में लेखपाल की तहरीर पर 26 किसानों के ऊपर मुकदमा लिखा गया है।आपको बात दे कि माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश और बढ़ते प्रदूषण को लेकर सरकार पराली जलाने वाले किसानों के साथ सख्ती से निपट रही है। जिसको लेकर ऐसा करने वाले किसानों पर मुकदमा लिखने के सख्त निर्देश दिए गए।ऐसे में बीघापुर थाना क्षेत्र के रुझिहई गाँव के किसानों पर मुकादमा लिखा गया है।जिनको लेकर किसानों में भारी आक्रोश है।
बीघापुर थाना क्षेत्र के रूझिहई गाँव के 26 किसानों पर पराली जलाने के आरोप में लेखपाल की तहरीर पर मुकदमा लिखा गया है।लेखपाल सतीश कुमार सिंह ने थाना बीघापुर में तहरीर देकर मुकदमा लिखवाया है।
जबकि किसानों का आरोप है कि हमारे ऊपर गलत तरीके से मुकदमा दर्ज किया गया है।हमारे खेतों में पड़ी फसल में अराजक तत्वों द्वारा आग लगाई गई हैं जिससे हमारा खुद नुकसान हुआ है।जबकि लेखपाल सतीश सिंह ने बिना मौके की जांच किए हमारे खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।जिसको लेकर आक्रोशित किसानों ने सरदार सेना के नेतृत्व में ज्ञापन देकर प्रकरण की जांच कराए जाने की मांग की है।सरदार सेना के विवेक पटेल विजय वर्मा ऊदल फौजी के नेतृत्व में थाना प्रभारी को ज्ञापन सौपा।