Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

पराली जलाने के आरोप पर लिखा गया मुकदमा, आक्रोशित किसानों ने सौपा ज्ञापन।

पराली जलाने के आरोप पर लिखा गया मुकदमा, आक्रोशित किसानों ने सौपा ज्ञापन।

ताजा मामला उन्नाव जिले से है जहाँ पराली जलाने के आरोप में लेखपाल की तहरीर पर 26 किसानों के ऊपर मुकदमा लिखा गया है।आपको बात दे कि माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश और बढ़ते प्रदूषण को लेकर सरकार पराली जलाने वाले किसानों के साथ सख्ती से निपट रही है। जिसको लेकर ऐसा करने वाले किसानों पर मुकदमा लिखने के सख्त निर्देश दिए गए।ऐसे में बीघापुर थाना क्षेत्र के रुझिहई गाँव के किसानों पर मुकादमा लिखा गया है।जिनको लेकर किसानों में भारी आक्रोश है।

बीघापुर थाना क्षेत्र के रूझिहई गाँव के 26 किसानों पर पराली जलाने के आरोप में लेखपाल की तहरीर पर मुकदमा लिखा गया है।लेखपाल सतीश कुमार सिंह ने थाना बीघापुर में तहरीर देकर मुकदमा लिखवाया है।

जबकि किसानों का आरोप है कि हमारे ऊपर गलत तरीके से मुकदमा दर्ज किया गया है।हमारे खेतों में पड़ी फसल में अराजक तत्वों द्वारा आग लगाई गई हैं जिससे हमारा खुद नुकसान हुआ है।जबकि लेखपाल सतीश सिंह ने बिना मौके की जांच किए हमारे खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।जिसको लेकर आक्रोशित किसानों ने सरदार सेना के नेतृत्व में ज्ञापन देकर प्रकरण की जांच कराए जाने की मांग की है।सरदार सेना के विवेक पटेल विजय वर्मा ऊदल फौजी के नेतृत्व में थाना प्रभारी को ज्ञापन सौपा।

Related posts

राज्यसभा चुनाव रिजल्ट पर मायावती का बयान- सपा-बीएसपी ने रणनीति बनाई थी, 10वीं सीट के लिए रणनीति बनाई थी, दोनों पार्टी के हाईकमान ने निर्देश जारी किए थे, तय हुआ था सपा 9-10 वोट हमें देगी, उपचुनाव में निष्ठा के साथ सपा को समर्थन दिया, बीएसपी के समर्थन से सपा ने उपचुनाव जीता, उपचुनाव की जीत की गूंज देश में सुनाई दी, बीजेपी ने राज्यसभा चुनाव में हेराफेरी की, गोरखपुर, फूलपुर में बीजेपी को तारे नजर आए, विधायकों की खरीद-फरोख्त हुई, बीजेपी गलत काम करने से बाज नहीं आई, बीजेपी ने हराने के लिए जान की बाजी लगाई, अलोकतांत्रिक हथकंडे बीजेपी ने अपनाए, बीजेपी षड़यंत्र कर रही है, बीजेपी चाहती है कि सपा से नजदीक ढीली पड़ जाए, केंद्र-यूपी सरकार ने सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया, बीजेपी ने धन्नासेठ को राज्यसभा पहुंचाया, धन्नासेठ प्रत्याशी को बीजेपी ने जिताया,डराकर विधायकों से बीजेपी ने वोटिंग कराई, सीबीआई, ईडी सब हथकंडे बीजेपी के पासविधायकों ने अपने को बचाने के लिए क्रॉस वोटिंग की, सपा-बसपा के 1-1 विधायक को वोट डालने से रोका, वोट से रोकने को बीजेपी ने ताकत लगाई, प्रथम वरीयता में बीएसपी को ज्यादा वोट मिले, बीएसपी के एक विधायक ने दगाबाजी की, दगाबाजी एक विधायक को सस्पेंड किया, कैलाशनाथ सोनकर का तहेदिल से आभार, वोट देने के लिए सोनकर का आभार.

Ashutosh Srivastava
6 years ago

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद को लेकर हुआ ‘बड़ा फैसला’!

Shashank
7 years ago

राजा भैया हो सकते है भाजपा में शामिल!

Shashank
7 years ago
Exit mobile version