- उन्नाव- स्लाटर हाउसो पर उन्नाव जिला प्रशासन ने कसा शिकंज़ा.
- सभी स्लाटर हॉउस में की जा रही है चेकिंग.
- मानकों के विपरीत मवेशी भरकर लाने के मामले में सीओ सिटी और एआरटीओ कर रहे चेकिंग.
- अल्प सुपर विजन स्लाटर हाउस में चेकिंग के दौरान 3 ट्रको को टीम ने पकड़ा.
- ट्रको में मानकों के विपरीत मवेशी भरकर लाने की लगातार मिल रही थी शिकायत, जिसके बाद हरकत में आया प्रशासन.
स्लाटर हाउस पर उन्नाव जिला प्रशासन ने कसा शिकंज़ा
