आगामी सम्भावित त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर उन्नाव डीएम ने की बैठक
प्रभारी अधिकारियों को पंचायत निर्वाचन के कार्यों हेतु दायित्वों को किया गया निर्धारण
उन्नाव
12 जनवरी । जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने आगामी सम्भावित त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 की तैयारियों को लेकर अभी से प्रभारी/अपर प्रभारी/सहायक प्रभारी अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट कक्ष में बैठक का आयोजन किया।
जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये है कि आगामी सम्भावित त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 को सम्पन्न कराने के लिये अभी से अपने दात्यिवों का निर्धारण अभी से कर ले क्योकि त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन अत्यन्त सम्वेदनशील होता है। सभी अधिकारी गम्भीरता पूर्वक कार्य करना शुरू कर दे। पराम्परागत तैयारी समय से करते रहे ताकि बेहतर तरीके से कार्य हो सके।
जिलाधिकारी ने बताया कि पंचायत निर्वाचन को सम्पन्न कराने के उद्देश्य से विभिन्न प्रभारी/अपर प्रभारी/सहायक प्रभारी अधिकारी नामित किये गये है, जिसमें मुख्य विकास अधिकारी को मतदान एवं मतगणना, नगर मजिस्ट्रेट को जोनल एवं सेक्टर मजिस्टेट एवं नियुक्ति व प्रशिक्षण तथा वाहन एवं ईधन व्यवस्था, जिला विकास अधिकारी को मतदान व मतगणना कार्मिक आर0ओ0 व ए0आर0ओ0 प्रशिक्षण, उप निदेशक कृषि को लेखन सामग्री मतदान व मतगणना सामग्री व्यवस्था, बन्दोबस्त अधिकारी को मतपत्र व्यवस्था, वरिष्ठ कोषाधिकारी को कार्मिक यात्रा भत्ता व उम्मीदवार व्यय-लेखा, सम्बन्धित तहसील के उप जिलाधिकारियों को मतदाता सूची व्यवस्था तथा वितरण, अधिशाषी अभियन्ता आर0ई0डी0 को मत पेटिका व्यवस्था, अति0 मजिस्टेट्र को नियन्त्रण कक्ष, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को आनलाइन/आफलाइन सूचना प्रेषण, डाक प्रेषण एवं प्रेक्षक की बुक लेट तथा प्रेक्षक सम्बन्धित सूचना का प्रेषण, समस्त खण्ड विकास अधिकारी को स्वल्पाहार की व्यवस्था, उप संचालक चकबन्दी को शिकायत निस्तारण, अपर जिला मजिस्टेट्र न्यायिक को शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था तथा आचार संहिता, उप निदेशक सूचना को मीडिया सेल, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी को कम्प्यूटर नेट की व्यवस्था कर प्रभारी अधिकारी नामित किया गया है। उन्होंने बताया कि नियुक्त प्रभारी अधिकारी सौपें गये प्रभार से सम्बन्धित कार्य निर्धारित समय में सम्पादित करेगेें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा0 राजेश कुमार प्रजापति, अपर जिलाधिकारी राकेश कुुमार सिंह/ राकेश कुमार गुप्ता, नगर मजिस्ट्रेट श्री चंदन पटेल सहित निर्वाचन से जुडे विभिन्न विभागों के प्रभारी/अपर प्रभारी/सहायक प्रभारी अधिकारी आदि उपस्थित रहे।