प्रयागराज

उन्नाव गैंगरेप पीड़ित के चाचा की पैरोल का मामला

पीड़ित परिवार आज लखनऊ की स्पेशल सीबीआई कोर्ट व इलाहाबाद हाईकोर्ट दोनों ही जगहों पर दाखिल करेगा अर्जी

चाचा महेश को एक पुराने मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट से हुई है सजा

सजा के खिलाफ हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में दाखिल की गई है अपील।

नियम के मुताबिक अपील सुनने वाली अदालत को ही है पैरोल देने का अधिकार।

गैंगरेप का मुकदमा स्पेशल सीबीआई कोर्ट में चल रहा।

लेकिन हाईकोर्ट की मंजूरी के बिना नहीं हो सकती पैरोल।

आज पैरोल अर्जी दाखिल होने पर हो सकती है सुनवाई।

पीड़ित पक्ष इस बारे में ले रहा है वकीलों से कानूनी राय।

इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकीलों से भी ली गई है कानूनी राय।

राज्य सरकार विशेषाधिकार के तहत सिर्फ अंतिम संस्कार में दाखिल होने की दे सकती है अनुमति।

पीड़ित परिवार बच्चो के साथ धरने पर बैठा।

ट्रामा के बाहर धरने पर बैठा।

ट्रामा में गम्भीर हालात में भर्ती पीड़िता का चल रहा इलाज ।

मौके पर ट्रामा प्रशासन के साथ पुलिस अधिकारी मनाने में जुटे।

उन्नाव रेप पीड़िता की हालत गंभीर:-

  • पीड़िता की मां का बयान, रेप पीड़िता की मां का आरोप,
  • विधायक कुलदीप सेंगर ने कराई घटना-मां,
  • विधायक ने गुर्गों से कराई घटना-मां,.
  • लगातार धमकियां मिल रही थी-मां,
  • जैसे महेश को जेल कराई सबको जेल में डालेंगे,
  • जेल भेजवाने की मिल रही थी धमकी-मां,
  • जेल में विधायक मोबाइल इस्तेमाल करता है-मां,
  • हम लोगों को विधायक से खतरा-मां,
  • ट्रामा सेंटर में रायबरेली पुलिस भी मौजूद,
  • रेप पीड़िता की मां ने लगाए बड़े आरोप।

[penci_related_posts dis_pview=”no” dis_pdate=”no” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” withids=”” displayby=”recent_posts” orderby=”rand”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें