Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

उन्नाव गैंगरेप कांड: सीबीआई ने दाखिल की प्रगति रिपोर्ट

Unnao gangrape case: CBI unnao gangrape case

unnao gangrape case

उन्नाव गैंगरेप केस के मामले में सीबीआई ने प्रगति रिपोर्ट इलाहाबाद कोर्ट में दाखिल कर दी है। कोर्ट ने पॉस्को एक्ट के तहत उन्नाव में चल रहे मुकदमे की सुनवाई पर रोक लगा दी। पीड़िता की माँ की तरफ से हलफनामा दाखिल कर निष्पक्ष विवेचना न करने का सीबीआई पर आरोप लगाया है। पीड़िता की मां ने हलफनामों कहा कि उसकी एफआईआर से अलग दूसरी एफआईआर दर्ज की। कोर्ट ने आरोपो पर सीबीआई से रिपोर्ट मांगी है। अब मामले की अगली सुनवाई आगामी 30 मई को होगी। चीफ जस्टिस डीबी भोसले और जस्टिस सुनीत कुमार की खंण्डपीठ इस पूरे मामले की सुनवाई कर रही है।

गौरतलब है कि उन्नाव दुष्कर्म कांड में सीबीआई ने विधायक कुलदीप सेंगर को पीड़ित किशोरी के पिता के पास से फर्जी तरीके से तमंचे की बरामदगी के मामले में षड्यंत्र का आरोपित बनाया है। सीबीआई रविवार सुबह से विधायक सेंगर को दो दिनों की पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। उनका सामना माखी थाने के तत्कालीन एसओ अशोक सिंह भदौरिया व दारोगा कामता प्रसाद सिंह से सामना कराया गया है।सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई के हाथ फर्जी तरीके से तमंचे की बरामदगी दिखाए जाने के कई पुख्ता साक्ष्य लगे हैं।

आरोपित विधायक सेंगर को सीबीआई की प्रभारी विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट विनीता सिंह ने शनिवार को दो दिन के लिए सीबीआई को पुलिस कस्टडी रिमांड पर दिए जाने का आदेश दिया है। माखी थाने के तत्कालीन एसओ ने सीबीआई पूछताछ में कई अहम राज उगले हैं। सूत्रों के मुताबिक विधायक सेंगर की सीधे एसओ से फोन पर बात भी हुई थी। अब तक की सीबीआई जांच में विधायक के प्रभाव में ही पुलिस के खेल करने की बात सामने आ चुकी है। मोबाइल कॉल डिटेल से भी अहम सुराग हाथ लगे हैं। सीबीआई अब सभी कड़ियां जोड़ेगी।

माखी थाने के तत्कालीन एसओ अशोक सिंह व दारोगा कामता प्रसाद से पूछताछ के बाद सीबीआई का शिकंजा आरोपित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर कसना शुरू हो गया है। जिस प्रकार विधायक की भूमिका फर्जी तरीके से तमंचा बरामद दिखाकर पीड़ित किशोरी के पिता को जेल भेजने के षड्यंत्र में सामने आई है, उससे हत्या का मुकदमा सीधे तौर पर जुड़ा है।

उल्लेखनीय है कि मारपीट के बाद पीड़ित किशोरी के पिता को फर्जी मुकदमे में जेल भेज गया। माखी थाने की पुलिस ने पीड़ित किशोरी के पिता के पक्ष की ओर से पहले रिपोर्ट तक नहीं दर्ज की थी। उल्टा पहला मुकदमा पीड़ित किशोरी के पिता के खिलाफ ही दर्ज किया गया। उसमें भी पुलिस ने खेल किया और गंभीर रूप से घायल होने के बावजूद किशोरी के पिता को तमंचा बरामद दिखाकर जेल भेजा गया।

उसके इलाज में भी लापरवाही बरती गई। सिलसिलेवार यह पूरा खेल विधायक के दबाव में ही किया गया। सीबीआई जांच में यह भी सामने आ चुका है कि विधायक ने लगातार स्थानीय पुलिस के अधिकारियों को फोन भी घुमाए थे। सूत्रों का कहना है कि पीड़ित किशोरी के पिता की हत्या के केस में सीबीआई कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। जिनमें विधायक की भूमिका सिलसिलेवार सामने आ रही है। ऐसे में हत्या के केस में विधायक पर शिकंजा कसना लगभग तय माना जा रहा है।

ये भी पढ़ें- हरदोई: पिहानी में भीषण सड़क हादसा, माँ और दो मासूम बेटियों की मौत

ये भी पढ़ें- बसपा सुप्रीमो मायावती का 9 माल एवेन्यू होगा नया ठिकाना

ये भी पढ़ें- आबकारी विभाग 25 मई से चलायेगा अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान

ये भी पढ़ें- शहीद जवानों के परिजनों को 25-25 लाख रुपये और एक-एक सरकारी नौकरी का एलान

ये भी पढ़ें- प्रदेश सरकार वन टंगिया बच्चों के लिए खोलेगी आश्रम पद्धति विद्यालय

ये भी पढ़ें- आगामी 13 के बाद हो सकता है योगी की कैबिनेट का विस्तार

ये भी पढ़ें- एबीवीपी ने कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर का पुतला फूंका

ये भी पढ़ें- 3 महिलाओं से यौन शोषण के आरोपी दारोगा को बिना जांच पुलिस ने दी क्लीन चिट

ये भी पढ़ें- 11 हजार वोल्ट की एचटी लाइन से आग का गोला बनी 35 यात्रियों से भरी बस

ये भी पढ़ें- कुशीनगर वैन हादसा: योगी सरकार से मिले चेक हुए बाउंस

ये भी पढ़ें- ले. जनरल जगदीप कुमार शर्मा ने राष्ट्र निर्माण के लिए युवाओं को प्रेरित किया

ये भी पढ़ें- मेनका गांधी के बयान पर भड़के राष्ट्रीय किसान मंच के अध्यक्ष, कर दी इस्तीफे की मांग

ये भी पढ़ें- परिवहन निगम और सरकार से गुस्साए संविदा कर्मचारी पानी की टंकी पर चढ़े

Related posts

समाजवादी परिवार में इस महाभारत के लिए जिम्मेदार ‘शकुनि’ कौन?

Kamal Tiwari
8 years ago

नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ के खिलाफ इलाहाबाद में बसपाइयों ने दी तहरीर

Sudhir Kumar
7 years ago

बहादुरगढ़ के शेरपुर में हुई महिला की संदिग्ध हत्या का मामला, परिजनों ने एसपी ऑफिस पर बॉडी लेकर किया हंगामा, इंस्पेक्टर डालचंद की लापरवाही करा सकती है बड़ा बवाल, इंस्पेक्टर डालचंद ने पीड़ितों को थाने से भगाया, एसपी ऑफिस पर परिजनों की पुलिस से नोकझोंक, पिछली हुकूमत से चार्ज पर रहे है इंस्पेक्टर डालचंद, इंस्पेक्टर डालचंद ने तीन बार पीड़ितों को रहने से भगाया, पीड़ितों की नही सुने निकम्मे इंस्पेक्टर।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version