Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

उन्नाव गैंगरेपः सपा ने गठित की 5 सदस्यीय महिला पदाधिकारियों की टीम

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उन्नाव के ग्राम माखी की पीड़िता युवती के साथ की घटना के सम्बंध में जानकारी के लिए 5 सदस्यीय महिला पदाधिकारियों की टीम गठित की। सपा का डेलिगेशन 11 अप्रैल को घटना स्थल पर पहुंच कर पीड़िता से भेंट करेगा। इस महिला जांच दल में महिला सभा के प्रदेश अध्यक्ष गीता सिंह, जानकी पाल, रचना कोरी, रेनू बाला सभी महिला पदाधिकारी एवं महिलासभा के जिलाध्यक्ष प्रभा यादव शामिल हैं।

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने मांगी रिपोर्ट

बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर एक और बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है। इस मामले को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान में लिया है। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने मुख्य सचिव और डीजीपी से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। रेप पीड़िता के पिता की न्यायिक हिरासत में मौत पर 24 घंटे के अंदर डीजीपी से जवाब मांगा गया है। रेप पीड़िता की एफआईआर ना लिखने पर भी राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने ऐतराज जताते हुए कारण पूछा है। मानवाधिकार आयोग ने मुख्य सचिव को निर्देश दिया है कि पीड़ित परिवार को समुचित मदद मिले और शोषण ना किया जाए। मुख्य सचिव अपने स्तर पर पीड़ित परिवार की मदद की निगरानी खुद करें। पीड़िता के पिता की जुडिशल कस्टडी में मौत और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में 19 घावों पर भी मानवाधिकार आयोग ने जवाब पूछते हुए विस्तृत रिपोर्ट 4 हफ्ते में मांगी है।

पीड़िता ने लगाई सुप्रीम कोर्ट से न्याय की गुहार

उन्नाव में हुए गैंगरेप में विधायक के ऊपर आरोप लगने के बाद विधायक के दबंग भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पीड़िता ने आज सुप्रीम कोर्ट से न्याय की गुहार लगाई है। बता दें कि विधायक के भाई द्वारा पीड़िता के पिता को बेरहमी से पीटा गया था। उसके बाद पुलिस की मिलीभगत से जेल में डाल दिया गया था। जिसके बाद पीड़िता के पिता की मौत हो गई थी। जब यह घटना घटित हो गई तब जाकर प्रदेश प्रशासन नींद से जागी। जिसके बाद रेप पीड़िता के परिवार को डीएम ने मिलने के लिए बुलाया है।

पिता का हुआ अंतिम संस्कार

रेप पीड़ित के पिता की मौत के बाद सियासी मामला गरमा गया है। पीड़िता के पिता का पोस्टमार्टम कराया गया, जिसके बाद परिजन पोस्टमार्टम हाउस से परिजन लाश लेकर निकले। जिसके बाद परियर घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

ये भी पढ़ेंः खिसकती राजनीतिक जमीन से हताश विपक्ष की दलित संवेदना महज फरेब – महेन्द्र

ये भी पढ़ेंः एलोपैथिक मेडिकल कॉलेजों के ई टेंडरिंग में हुए भ्रष्टाचार

Related posts

पुलिस की बड़ी लापरवाही हुई उजागर, चिन्हित माफियाओं की सम्पत्ति नहीं जब्त की, शासन अनुरूप नहीं काम कर रही पुलिस, अवैध खनन में 8 माफियाओं को किया था चिन्हित, शासन ने संपत्ति जब्त करने के दिए थे निर्देश।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

ट्रक ने बाइक सबार को मारी टक्कर, गंभीर घायल बाइक सबार को हॉस्पिटल ले जाते समय रास्ते मे मौत, NH 91 पर थाना बिछमा फर्दपुर गांव के पास की घटना।

Ashutosh Srivastava
6 years ago

फूलपुर लोकसभा उपचुनाव 23 चक्र :सपा प्रत्यशी नाग्रेन्द्र प्रताप सिंह पटेल को मिले 250285 मत, बीजेपी प्रत्याशी कौशलेंद्र पटेल को 217032 मत, निर्दल प्रत्याशी अतीक़ के मिले 36468 मत, कॉंग्रेस प्रत्याशी मनीष मिश्रा 12476, सपा प्रत्याशी बीजेपी प्रत्याशी से 33253 मतों से आगे, कुल मत 543447.

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version