यूपी के उन्नाव जिले में मशहूर (Jawed Habib Hair Salon) पर हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं द्वारा हमला किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है कि मोती नगर में स्थित सैलून पर उस समय आक्रोशित भीड़ ने हमला कर दिया जब काफी लोग बाल कटवाने के लिए दुकान में मौजूद थे।
महिला अस्पताल से बच्चा चोरी, CCTV में कैद हुई चोरनी
- अचानक हुए आक्रमण से दुकान के भीतर अफरा-तफरी मच गई और लोग भागने लगे।
- बेकाबू भीड़ ने सैलून में जमकर तोड़फोड़ की, इससे काफी सामान का नुकसान हो गया।
- हमले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
- पुलिस के मुताबिक, लोगों का आरोप है कि सैलून द्वारा अपने प्रचार-प्रसार में आपत्तिनजक तस्वीर लगाई है इसी का सभी विरोध कर रहे हैं।
- फ़िलहाल पूरे मामले की पड़ताल की जा रही है।
इंस्पेक्टर ने शिकायतकर्ता को धमकाया दी गालियां, ऑडियो वायरल
हमले के चलते दुकान में फंसे ग्राहक
- जानकारी के मुताबिक, जावेद हबीब हेयर सैलून ने अपने विज्ञापनों में एक हिंदू देवताओं के व्यंगात्मक इस्तेमाल की है।
- इससे हिंदू समुदाय के लोगों में काफी आक्रोश है।
- पिछले दिनों कई शहरों में गौरक्षकों ने हबीब के सैलून में तोड़फोड़ की और सामान को क्षति पहुंचाई।
- इसी क्रम में शनिवार को हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं की अगुआई में गुस्साई भीड़ ने राजधानी से सटे उन्नाव जिले के मोतीनगर इलाके में हबीब के ब्यूटी सैलून पर हमला किया।
- चूंकि भीड़ ने सैलून पर अपना गुस्सा उतार कर जमकर तोड़फोड़ की।
- हमले के दौरान कुछ ग्राहक अंदर फंस गए।
- हिंदू संगठन के कार्यकर्ता ने भी मालिक को अपने व्यवसाय या चेहरे के परिणामों को समाप्त करने की धमकी दी।
- सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत करवाकर शिकायत दर्ज की है।
- हिंदू जागृति मंच के क्षेत्रीय सचिव विमल द्विवेदी ने कहा कि हिंदू देवताओं का अपवित्रा किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
- हम सैलून को संचालित (Jawed Habib Hair Salon) करने की अनुमति नहीं देंगे, उन्होंने कहा कि हबीब माफी मांगे।
blue whale challenge game: 40 बच्चों के हाथ में कट के निशान मिलने से हड़कंप
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें