उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के बाद सूबे में निकाय चुनाव की धमक हो चुकी है, जिसके तहत चुनाव आयोग ने सभी तैयारियों को पूरा कर लिया है, गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव तीन चरणों में संपन्न होना है, जिसके तहत निकाय चुनाव का पहला चरण बुधवार 22 नवम्बर को शुरू हो चुका है. इसके तहत मतदान स्थलों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो चुका है.
कांग्रेस के पूर्व सांसद का नाम लिस्ट से गायब:
- अन्नू टंडन का वोटर लिस्ट से नाम गायब है.
- कांग्रेस की पूर्व सांसद हैं अन्नू टंडन.
- चुनाव की वोटर लिस्ट में नाम नहीं होने से अन्नू टंडन नाराज हो गई.
- वोट डालने को लेकर धरने पर बैठीं और कहा कि मैं वोट कर के ही जाउंगी.
- इस मामले में जिला प्रशासन की लापरवाही दिखी.
- कानपुर में भी वार्ड 93 निरंकारी चौराहा मतदान केंद्र के पास वोटिंग लिस्ट में नाम न होने की वजह से सपा कार्यकर्ताओ ने हंगामा किया.
- सोनभद्र में एक नगर पालिका व सात नगर पंचायत में वोटिंग जारी है.
- छिटपुट घटनाओं के बीच मतदान कई जगहों पर शांतिपूर्वक हो रहा है.
- मेरठ में बूथ संख्या 782 ओर 783 पर फ़र्ज़ी वोट डालने की कोशिश में पकड़े जा रहे है मतदाता.
- जबकि आरोप है कि पीठासीन अधिकारी नही दे रहे कोई ध्यान.
- मेरठ के थाना कोतवाली के शानाथन का मामला बताया जा रहा है.
- जबकि अयोध्या में भी भाजपा और सपा समर्थकों के बीच मारपीट की ख़बरें हैं.