Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

उन्नाव के अधिशासी अधिकारी ही महिला डांसर के साथ हाथ पकड़ कर अठखेलियां करते हुए

Unnao Officer Caught dancing

“ओ मितवा सुन मितवा तुझको क्या डर है रे यह धरती अपनी है अपना अंबर है रे”

कुछ ऐसा ही कहते हुए नजर आ रहे हैं उन्नाव जनपद के  अधिशासी अधिकारी उमेश मिश्र

अधिशासी अधिकारी कर रहे हैं महिला डांसरों के साथ अठखेलियां,  और नगर क्षेत्र में फैला हुआ है गंदगी का साम्राज्य

उन्नाव जनपद के अधिशासी अधिकारी ही महिला डांसर के साथ हाथ पकड़ कर अठखेलियां करते नजर आ रहे हैं।

उस क्षेत्र का विकास भला कैसे हो पाएगा, बांगरमऊ और कई टाउन एरिया के अधिशासी अधिकारी उमेश मिश्रा किसी फंक्शन में महिला डांसर के साथ हाथ पकड़ कर अठखेलियां करते नजर आए।

और साथ ही उनके साथ के लोग महिला डांसरों के साथ नाचते हुए भी देखे गए।

सोशल मीडिया के माध्यम से अधिशासी अधिकारी का यह घिनौना चेहरा सामने आया।

क्षेत्रीय लोगों से बात करने पर पता चला की साहेब से अगर किसी क्षेत्र की समस्या के लिए फोन पर या लिखित रूप में कोई बात कही जाती थी तो वह बात हमेशा ठंडे बस्ते में चली जाती थी।

क्षेत्र के लोगों का कहना है कि हमारे यहां गंदगी का साम्राज्य बसा हुआ है और तो और यहां पर मच्छरों और गंदे जानवरों का जमावड़ा लगा रहता है।

और अधिशासी अधिकारी अपनी अय्याशी से बाज नहीं आ रहा है।जब इन अधिकारी से बात की गई और इस वायरल वीडियो की सच्चाई की जानकारी ली गई तो उमेश मिश्रा का कहना था कि

उमेश मिश्रा ” आप देख सकते हैं कि मैं उन डांसरों के साथ डांस नहीं कर रहा हूं सिर्फ वहां बैठा हूं और हाथ जोड़ रहा हूं ”

लेकिन वायरल वीडियो के हिसाब से साहेब डीजे के नजदीक बैठकर डांस का पूरा मजा लेते हुए नजर आ रहे हैं और तो और डांसर महिला का हाथ भी पकड़े हुए हैं।

Related posts

मेरठ: समाधान दिवस पर लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर DM सख्त

Shivani Awasthi
7 years ago

अखिलेश सरकार की एक और योजना होगी बंद

Shashank
7 years ago

Update:- वाराणसी :- ज्ञानवापी और मां श्रृंगार गौरी मामला

Desk
3 years ago
Exit mobile version