उन्‍नाव – पीआरवी 2911 ने किया साहसिक कार्य।

उन्‍नाव –

पीआरवी 2911 को दिनांक 02/03/2022 को समय 11:40 बजे इवेण्‍ट 3362 पर थाना हसनगंज अन्‍तर्गत सौरिख छिबरामऊ के बीच से कॉलर ने लूट की सूचना दी । इस सूचना पर पीआरवी ने तत्‍काल कॉलर से सम्‍पर्क कर जानकारी की तो ज्ञात हुआ कि स्विफट डिजायर कार यूपी 32 के क्‍यू 7070 में सवार 05 व्‍यक्ति 01 राहगीर को लिफ्ट देने के बहाने लेकर बैठे और उसके 5000 रूपये गले की चेन पर्स व मोबाइल छीन कर लखनऊ की तरफ भागे हैं ।

unnao-prv-2911-did-a-good-job1
unnao-prv-2911-did-a-good-job1

पीआरवी जो अपने निर्धारित प्‍वांइट 269 किमी0 पर थी तत्‍काल उक्‍त कार की तलाश में लग गयी जो कुछ देर में ही काफी तेज रफ्तार से निकली जिसे पीआरवी कमाण्‍डर द्वारा रूकने का इशारा किया गया परन्‍तु उक्‍त कार 120 की रफ्तार से भागने लगी ।

unnao-prv-2911-did-a-good-job2
unnao-prv-2911-did-a-good-job2

पीआरवी ने कार का 20 किमी0 तक पीछा कर टोल प्लाजा किमी0 संख्‍या 290 पर कार को रूकवा कर 05 आरो‍पियों को पकड़ लिया । जिनसे तलाशी का सामान ₹4000 चैन पर एक मोबाइल बरामद किया गया मौके पर PS काकोरी का फोर्स भी पहुंच गया । पीआरवी ने उक्त सभी आरोपियों को विधिक कार्रवाई हेतु स्थानीय पुलिस के सुपुर्द किया गया l
श्री अशोक कुमार सिंह कर्मियों द्वारा किए गए साहसिक कार्य के लिए एडीजी,112 द्वारा नगद पुरस्कार की घोषणा की गई है।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें