उन्नाव के बहुचर्चित गैंगरेप मामले में CBI को पुख्ता सबूत मिलने के बाद आज विधायक कुलदीप सेंगर के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गयी है. इसी कड़ी में आज रेप और हत्या में दूसरी चार्टशीट दाखिल हुई. कड़ी मेहनत के साथ CBI ने सबूत जुटाए है. इससे पहले इस मामले में केस तक दर्ज नहीं किया गया था जिसकी वजह से पीडिता ने मुख्यमंत्री आवास के सामने आत्मदाह का प्रयास किया था.
CBI ने कुलदीप समेत 6 पर की चार्टशीट दाखिल:
केंद्रीय जांच ब्यूरो ने उन्नाव बलात्कार मामले की भाजपा विधायक कुलदीप सिंह पर आज चार्टशीट दायर कर दी हैं. इससे पहले पीड़िता के पिता की मौत को लेकर उनके भाई पर भी चार्टशीट दायर की थी.
बता दें कि सीबीआई ने सेंगर के भाई और चार अन्य के खिलाफ शनिवार को अपना पहला आरोप पत्र दायर किया.
#लखनऊ – #उन्नाव मामले में #सीबीआई की ऐतिहासिक कार्रवाई, रेप मामले में विधायक #कुलदीप_सेंगर के खिलाफ चार्जशीट दाखिल. @unnaopolice @Uppolice @dgpup @myogiadityanath
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) July 11, 2018
इन पर चार्टशीट दायर:
इस मामले में जांच एजेंसी ने भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के अलावा उसके भाई जयदीप सिंह उर्फ अतुल सिंह सेंगर, उसके साथी विनीत मिश्रा उर्फ विनय मिश्रा, बीरेंद्र सिंह उर्फ बऊवा, रामशरण सिंह उर्फ सोनू सिंह और शशि प्रताप सिंह उर्फ सुमन सिंह के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है. सभी राज्य के उन्नाव जिले के माखी गांव के निवासी हैं.
#लखनऊ – अतुल सिंह सेंगर समेत 4 अन्य आरोपियों की हुयी पेशी, 302 के प्रकरण में हायर अथॉरिटी करेगी सुनवाई, अगली तारिख 18 जुलाई को, सीबीआई के विशेष न्यायाधीश करेंगे प्रकरण की सुनवाई. #उन्नाव_गैंगरेप_मामला . @dgpup @Uppolice
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) July 11, 2018
सीबीआई के एक प्रवक्ता ने दिल्ली में बताया कि एजेंसी ने आरोपी पर हत्या और अन्य संबंधित अपराधों के आरोप लगाए हैं.
उन्नाव रेप केस: विधायक कुलदीप सिंह की ‘Y’ श्रेणी सुरक्षा ली गयी वापस
क्या है मामला:
गौरतलब है कि सत्तरह साल की उन्नाव की ही एक लड़की ने आरोप लगाया था कि भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने अपने आवास पर पिछले साल उससे उस वक्त बलात्कार किया जब वह नौकरी मांगने के लिए अपने एक रिश्तेदार के साथ वहां गई थी.
वह न्याय पाने के लिए दर-दर भटक रही थी और उसने पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास के सामने आत्मदाह करने का प्रयास भी किया था.
Kudos CBI (UP) , MLA Senger named in charge sheet in #UnnaoGangRape
— Anil Tiwari (@Interceptors) July 11, 2018
पीड़िता के पिता पर विधायक के खिलाफ बलात्कार के संबंध में मामला दर्ज कराने के लिए पिछले तीन अप्रैल को अदालत की सुनवाई में हिस्सा लेने के लिए आए थे. शाम में आरोपी ने उनके साथ कथित तौर पर गाली-गलौज की और उनकी पिटाई की.
पीड़िता के पिता की भी हो गयी थी मौत:
इसमें उन्हें गंभीर चोट आई. उन पर स्थानीय पुलिस ने शस्त्र अधिनियम के खिलाफ मामला भी दर्ज किया और उन्हें जेल में डाल दिया, जहां उपचार के अभाव में गत आठ अप्रैल को उनकी मौत हो गई.
आरोपपत्र में सीबीआई जांचकर्ता अनिल कुमार ने आरोपियों को भारतीय दंड संहिता के तहत हत्या समेत विभिन्न धाराओं में आरोपित किया है. सीबीआई ने 19 पन्ने के अपने आरोप पत्र में 76 गवाहों और 53 दस्तावेजों का सबूत पेश किया है.
कुलदीप सिंह सेंगर बलात्कार कांड में मुख्य आरोपी हैं और वे फिलहाल जेल में हैं.