बलात्कार के केस में फंसे उन्नाव के बांगरमऊ से भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की पत्नी संगीता सिंह सेंगर, बहन रत्ना सिंह सेंगर अपने समर्थकों के साथ डीजीपी मुख्यालय पहुंची। विधायक की पत्नी ने इंसाफ की गुहार लगाई। संगीता ने मीडिया के सामने रोते हुए कहा कि मीडिया एकतरफा दिखा रहा है। अगर कोई लड़की मुंह में कपड़ा बांधकर किसी के खिलाफ बलात्कार का आरोप लगा देगी तो वह बलात्कारी नहीं हो जायेगा। लेकिन मीडिया मेरे पति को बलात्कारी कह रही है। उन्होंने कहा कि मेरे पति को इंसाफ मिलना चाहिए। वहीं रेप के आरोपी भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की बहन रत्ना सिंह सेंगर ने कहा कि पीड़ित लड़की और उसके परिवार का नार्को टेस्ट करवाया जाये। लड़की पूरी तरह से झूठ बोल रही है।
लखनऊ : #उन्नावगैंगरेप मामले में @dgpup @OP_Singh83 से मिलकर बाहर निकलीं बांगरमऊ से @BJP4India विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की बहन का बयान-DGP से कहा कि करवा लीजिये नार्को टेस्ट. @lucknowpolice @CMOfficeUP @unnaopolice pic.twitter.com/SeV0m53aNH
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) April 11, 2018
परिवार ने बंधक बनाने का लगाया आरोप
उन्नाव रेप केस में बुधवार को बलात्कार पीड़िता ने खुद को अपने परिवार के साथ एक होटल में बंधक बनाने का आरोप लगाया। पीड़िता का आरोप है कि मंगलवार शाम को उसे नजरबन्द किया गया था। बुधवार तक उसे पानी तक नहीं मिला। आरोप है कि उसकी सुरक्षा में जो पुलिसकर्मी लगाए गए थे उन्होंने पानी तक नहीं पीने दिया। पीड़िता ने मीडिया को बताया कि जब वह पानी मांगती तो सुरक्षाकर्मी कह रहे थे कि पानी लाकर पियो, अपनी बोतल लाओ और भर के पी लो। जब वह बाहर निकलती तो उसे अंदर ही कैद कर दी गई। पीड़िता का आरोप है कि वह अपने परिवार के साथ सीएम योगी से मिलने जा रही थी तो जिला प्रशासन ने पुलिस से कहकर उसे होटल में कैद करवा दिया। हालांकि इस मामले में सच्चाई कितनी है इसकी पुलिस जांच कर रही है।
#उन्नावगैंगरेप मामले में पीड़िता ने जिलाधिकारी पर लगाया होटल में नजरबंद करने का आरोप. @CMOfficeUP @unnaopolice @Uppolice @dgpup @myogiadityanath pic.twitter.com/VZSlmA9tkl
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) April 11, 2018
#उन्नावगैंगरेप मामले में पीड़िता का आरोप बड़े पापा को भी मरवाया विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने. @CMOfficeUP @unnaopolice @Uppolice @dgpup @myogiadityanath pic.twitter.com/dEreUnmWYF
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) April 11, 2018
नशा करती है रेप का आरोप लगाने वाली लड़की
वहीं शशि सिंह ने मीडिया के सामने बयान दिया कि लड़की नशा करती है। वह शराब, सिगरेट सब पीती है। विपक्ष का इस मामले में हाथ है। उसने मेरे बेटे पर भी रेप का आरोप लगाया था। इसके परिवार का ये धंधा हो गया है कि मुआवजे के लिए किसी पर भी बलात्कार का आरोप लगा दो। शशि ने कहा कि इस घटना की किसी दूसरी एजेंसी से जांच करवा ली जाये तो दूध का दूध पानी का पानी हो जायेगा। उन्होंने कहा कि इस लड़की ने कई लोगों की जिंदगी तबाह कर दी है। मामले में निष्पक्ष जांच बहुत जरुरी है।
लखनऊ : #उन्नावगैंगरेप मामले में @dgpup @OP_Singh83 से मिलकर बाहर निकलीं शशि सिंह का बयान-पीड़िता के द्वारा लगाये गये सब आरोप फर्जी हैं. @CMOfficeUP @unnaopolice pic.twitter.com/f9Vsl4Zw7Y
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) April 11, 2018
एडीजी जोन राजीव कृष्णा माखी गांव पहुंचे
इस मामले में गृहमंत्रालय की भी सीधी नजर बनी हुई है। मुख्यमंत्री स्वयं इस केस की निगरानी कर रहे हैं। मंगलवार को डीआईजी जेल लव कुमार भी जेल गए थे उन्होंने अपनी जांच रिपोर्ट शासन को भेज दी थी। बुधवार को एडीजी जोन राजीव कृष्णा एसआईटी टीम के साथ माखी गांव पहुंचे। एडीजी ने पीड़ित परिवार से बातचीत की। एसआईटी की टीम ने साक्ष्य एकत्र किये और कई लोगों से पूछताछ की। होटल से ही पीड़ित परिवार को भी पुलिस अपने साथ लेकर माखी पहुंची थी। यहां सभी से पूछताछ की गई।
भाजपा विधायक के समर्थकों का हंगामा
वहीं माखी क्षेत्र में सैकड़ों की तादात में भाजपा विधायक ने भीड़ इकठ्ठा करके अपने समर्थकों को भेजा। विधायक के समर्थक माखी गांव पहुंचे और जांच को प्रभावित करने के लिए नारेबाजी करते हुए हंगामा किया। हालांकि सुरक्षा व्यवस्था में लगी पुलिस सिर्फ तमाशा देखती रही। पुलिस भीड़ को काबू करने की कोशिश कर रही थी। लेकिन भाजपा समर्थक पुलिस के साथ धक्कामुक्की करते हुए गांव पहुँच रहे थे।
#उन्नावगैंगरेप मामले में पीड़िता ने विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के समर्थक पहुंचे माखी गाँव, कर रहे हैं नारेबाजी व हंगामा. @CMOfficeUP @unnaopolice @Uppolice @dgpup @myogiadityanath pic.twitter.com/Jlk2JX6Zoq
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) April 11, 2018
क्या है पूरा घटनाक्रम
गौरतलब है कि रेप पीड़िता का चाचा 19 जनवरी से सोशल मीडिया पर इंसाफ की गुहार लगा रहा था। लेकिन पूरी दुनिया में सोशल मीडिया (ट्विटर) पर खूब सुर्खियां बटोरने वाली यूपी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़िता के परिवार का कहना है कि अगर पुलिस ने तीन महीने पहले कार्रवाई की होती तो उनके परिवार का मुखिया जिंदा होता।
हालांकि पुलिस की लचर कार्रवाई के चलते पिछली 3 अप्रैल को पुलिस की निगरानी में भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के भाई अतुल सिंह और उसके गुर्गों ने पीड़िता के पिता और चाचा को बुरी तरह पीटा था। पुलिस ने इस मामले में गंभीर रूप से घायल पीड़िता के पिता को जेल भेज दिया था। इसके बाद पीड़िता ने पिछली 8 अप्रैल को मुख्यमंत्री आवास के बाहर पूरे परिवार के साथ आत्मदाह का प्रयास किया।
इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लिया तब तक जेल में हिरासत के दौरान रेप पीड़िता के पिता की 9 अप्रैल को मौत हो गई। तब मामले ने राष्ट्रीय स्तर पर तूल पकड़ लिया। इस मामले में सीएम योगी के निर्देश के बाद थाना प्रभारी माखी सहित 6 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। पुलिस ने इस केस में चार लोगों को गिरफ्तार किया। मंगलवार सुबह लखनऊ क्राइम ब्रांच ने भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के भाई अतुल सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उधर पुलिस ने सुरक्षा के बीच पीड़िता के परिवार का अंतिम संस्कार करवा दिया। जिलाधिकारी उन्नाव ने पीड़ित परिवार को मिलने के लिए बुलाया था। वहीं पीड़िता ने सुप्रीम कोर्ट में सीबीआई जांच के लिए भी पीआईएल दाखिल की है।
मंगलवार को एडीजी कानून-व्यवस्था आनंद कुमार ने बताया कि उन्नाव गैंगरेप केस में यूपी सरकार ने SIT का गठन किया है। इस मामले में भाजपा विधायक से भी पूछताछ होगी। वहीं पीड़ित लड़की के पिता की संदिग्ध हालत में मौत के बाद प्रमुख सचिव गृह ने पुलिस को फटकार लगाते हुए मामले की पूरी रिपोर्ट तलब की। जेल में विधायक की दखल का खुलासा हुआ है। विधायक कुलदीप सिंह का रिश्तेदार है जेल में सप्लायर है। सप्लायर के पास जेल में राशन, सब्जी सप्लाई का ठेका है। बताया जा रहा है कि सप्लायर से भी पूछताछ होगी।