#उन्नाव :सपा कार्यालय में समाजवादी शिक्षक सभा उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में “बूथवारशिक्षकों की भूमिका.. संवाद से समाधान की ओर”कार्यक्रम आयोजित किया गया।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी शिक्षक सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ कमलेश यादव ने अपने संबोधन में कहा की 2022 के चुनाव में शिक्षक अपनी भूमिका का सही से निर्वहन करें और सुबे में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाएं। क्योंकि शिक्षकों का भला समाजवादी पार्टी के सरकार में ही होगा। वर्तमान सरकार शिक्षक विरोधी सरकार है और जब भी शिक्षकों ने अपना हक मांगा है उन्हें बेइज्जत होना पड़ा है और लाठियां मिली हैं। क्योंकि शिक्षक की गोद में निर्माण और प्रलय दोनों पलते हैं, इसलिए इनकी भूमिका समाज हित में और राष्ट्र निर्माण में अहम हो जाती है। पूरे प्रदेश का शिक्षक वर्तमान सरकार के खिलाफ मन बनाए बैठा है ,आवश्यकता है उनकी अच्छी भूमिका के निर्वहन की।
समाजवादी शिक्षक सभा के जिला अध्यक्ष गंगा सागर यादव ने आए हुए अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया और सभी का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम का संचालन शिक्षक सभा के जिला महासचिव कमलेश रावत ने किया |
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव ने कहा कि अगर शिक्षक चाहे तो क्या कुछ नहीं कर सकता उन्नाव जनपद के कोने-कोने से आए हुए शिक्षकों को संबोधित करते हुए उन्होंने उनकी भूमिका और जागरूकता के बारे में चेताया। और उम्मीद जताई 2022 के चुनाव में
समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने में और माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के सपने को साकार करने में शिक्षक अपनी महती भूमिका अदा करेंगे |
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पार्टी के संरक्षक आदरणीय राजकुमार यादव दद्दा जी,सपा के जिला उपाध्यक्ष आदरणीय वीरेन्द्र शुक्ला जी, सपा के वरिष्ठ नेता आदरणीय मुकेश यादव जी,सदर विधानसभा अध्यक्ष सपा रामबहादुर यादव जी,शिक्षक सभा के प्रदेश सचिव अरविंद पटेल जी,अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मुकेश रावत जी,सदर विधानसभा अध्यक्ष शिक्षक सभा धर्मेंद्र यदुवंशी, डॉo राजन दीक्षित, आर. एन.सिंह, डॉशरद यादव,जिला उपाध्यक्ष शिक्षक सभा रामजीवन यादव, जिला उपाध्यक्ष रामबली यादव,ज़िला सचिव शिक्षक सभा जमीरुद्दीन और भारी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।
Report – Sumit

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें