Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

उन्नाव: एसडीएम ने किया खरीद केंद्रों का निरीक्षण,अब तक 1480 कुन्तल हुई खरीद।

उन्नाव : एसडीएम ने तहसील के दो धान क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान दोनों केंद्रों पर अब तक 1480 क्विंटल धान की खरीद मिली। शनिवार को एसडीएम राजेश चौरसिया मौरावां केंद्र पर पहुंचे, जहां 500 क्विटल खरीद मिली। केंद्र पर मौजूद किसानों से उन्होंने बात की, इसमें संतोषजनक स्थिति मिली।

वहीं, तुसरौर केंद्र के निरीक्षण दौरान 780 क्विंटल खरीद मिली है। एसडीएम ने केंद्र पर मौजूद किसानों से बातचीत की। तुसरौर केंद्र पर आए किसान प्रमोद ने बताया कि उनका 160 क्विंटल धान नहीं खरीदा जा रहा है। इस पर एसडीएम ने प्रभारी से पूछताछ की तो प्रभारी ने धान मोटा होने से मिल में नहीं लेने की बात कही।

एसडीएम ने कहा कि शासन की मंशा अनुरूप सभी धान खरीदे जाएंगे और प्रभारी को खरीद के निर्देश दिए। निरीक्षण में संसाधन पर्याप्त मिले। एसडीएम राजेश चौरसिया ने दोनों प्रभारियों को तेजी से खरीद करने के निर्देश दिए हैं।

वहीं, कस्बा भगवंत नगर में विपणन शाखा धान क्रय केंद्र में धान की 793 क्विंटल की खरीद हुई है। केंद्र प्रभारी कुमुद त्रिपाठी ने बताया कि क्षेत्र में मक्के की पैदावार बहुत कम होने के चलते अभी तक कोई खरीद नहीं हुई है।

इनपुट: सुमित

Related posts

आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने फूंका अनुपमा जायसवाल का पुतला

Sudhir Kumar
7 years ago

तस्‍वीरें: इस तरह होने वाले रेल हादसों का जिम्‍मेदार कौन…?

Deepti Chaurasia
7 years ago

BRD कॉलेज : प्रिंसिपल और पुष्‍पा सेल्‍स पर मुकदमा दर्ज

Neeraj Tiwari
7 years ago
Exit mobile version