उन्नाव रेप केस को लेकर सियासत गरमाई हुई है. विपक्ष इस मामले को लेकर सरकार को खेरने में लगी हुई है. इसी कड़ी में राहुल गाँधी के उन्नाव केस पर दिए गये भाजपा विरोधी बयान का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने भी एक बड़ा बयान दिया. साथ ही उन्होंने राहुल गाँधी को उन्नाव की घटना पर पॉलिटिक्स ना करने की हिदायत भी दी.
राहुल गांधी के मन और मस्तिक में ज्ञान की बजाए अज्ञान भरा: नकवी
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने उन्नाव रेप केस मामले में राहुल गाँधी के बयान पर नाराजगी जाहिर की. इस मामले में राहुल के बयान को आंडे हाथों लेते हुए कहा, “राहुल गांधी के मन और मस्तिक में ज्ञान की बजाए अज्ञान भरा हो तो इसमें हम क्या कर सकतें हैं।”
उन्होंने राहुल के अलावा विपक्ष को हिदायत देते हुए कहा, “उन्नाव की घटना पर पालिटिक्स ना करें.”
“मैं पहले भी कह चुका हूं कि इस तरह की घटना करने वाले लोगों के खिलाफ कानून है, अपना काम कर रहा है.”
केन्द्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी ने रामपुर जिले में करोड़ो की परियोजनाओं का शिलान्यास करने पहुंचे थे. रामपुर में 89 करोड़ की पेयजल योजना का शिलान्यास करने के दौरान यह बयान दिया। नक़वी ने इसके बाद भाजपा के कार्यों पर बात करते हुए कहा, “सबका साथ सबका विकास नारा नही, बल्कि यह राष्ट नीति और समावेशी विकास राजधर्म है।”