लकड़ी बीनने गयी किशोरी से गैंगरेप का प्रयास,असफल होने पर किया अप्राकृतिक यौन शोषण

हरदोई-

 

लकड़ी बीनने गयी किशोरी से गैंगरेप का प्रयास,असफल होने पर किया अप्राकृतिक यौन शोषण
-दो युवको ने किशोरी को पकड़कर मुह में ठूसा कपड़ा
-किशोरी के आरोप दोनों ने किया अप्राकृतिक रूप से यौन शोषण
-काफी देर तक घर न पहुंचने पर किशोरी की बहन पहुंची तलाश करने
-किशोरी की बहन को आता देख भाग निकले दोनों आरोपी
-पुलिस ने तहरीर के आधार पर दर्ज किया मुकदमा
-पुलिस ने दोनों आरोपियों की शुरू की तलाश
-सण्डीला कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है पीड़ित किशोरी

हरदोई के सण्डीला इलाके के एक गांव में खेत पर लकड़ी लेने गयी किशोरी के हाथ-पैर बांधकर दो किशोरों ने गैंगरेप का प्रयास किया और असफल होने पर अप्राकृतिक रूप से यौन शोषण किया। परिजनों को आता देखकर दोनो युवक फरार हो गये। मिली जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के एक गांव निवासी एक महिला ने बताया कि उसका पति लखनऊ में एक होटल पर काम करता है। घर मे वह दो बच्चो व बारह वर्षीय बहन के साथ रहती है। शनिवार दोपहर 3 बजे उसकी 12 वर्षिय बहन खेत पर लकड़ी लेने गयी थी। गांव के दो लड़के आये उसको पकड़कर खाई में खींच ले गये और हाथ-पैर बांध कर दुष्कर्म करने का प्रयास किया लेकिन असफल होने पर उन्होंने अप्राकृतिक रूप से यौन शोषण किया। पीछे से तलाश करती हुई जब वह खेत पर पहची तो दोनो मौके से फरार हो गये। मामले में प्रभारी निरीक्षक वेणीमाधव त्रिपाठी ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज करके दोनो आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Report – Hariamol

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें