प्रदेश के सत्तासीन दल समाजवादी पार्टी के अंदर चल रही खींचतान बंद होने का नाम ही नहीं ले रही है। व्यथित होकर इस्तीफे की बात कहने वाले सरकार के कद्दावार मंत्री शिवपाल यादव के समर्थन में सपा प्रमुख ने कहा कि शिवपाल के खिलाफ पार्टी में साजिश हो रही है। मुलायम सिंह ने सोमवार को एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि कहा कि अखिलेश यादव के मंत्री पार्टी के ऊपर बोझ हैं।
- स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पार्टी कार्यालय में हुए ध्वजारोहण कार्यक्रम में मुलायम एक अलग ही अंदाज में नजर आयें।
- उन्होंने कहा कि अखबारों में शिवपाल का एक बयान छपा है जिसमें उन्होंने इस्तीफे की बात कही है।
- मुलायम ने कहा कि यह बात सच है कि शिवपाल के खिलाफ पार्टी में साजिश की जा रही है।
- उन्होंने कहा, शिवपाल इतनी मेहनत करते हैं, काम करते हैं. कुछ लोग उनके पीछे पड़े हुए हैं।
- पार्टी प्रमुख ने कहा कि शिवपाल दो बार इस्तीफे की पेशकश कर चुके थे, लेकिन मैंने उन्हें रोका है।
- अगर वे अलग हो जाएंगे, तो पार्टी की हालत बहुत खराब हो जाएगी।
- इस दौरान मीडिया का हवाला देते हुए कुछ पार्टी नेताओं ने दबे अल्फाज में उन्हें रोकने की कोशिश की।
- जिसपर सपा प्रमुख ने कहा कि मीडिया बैठा है तो क्या हुआ? जो बात सच है वह सच है।
- इस मौके पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी वहीं कार्यक्रम में मौजूद थे।
शिवपाल सिंह सपा को छोड़ेंगे…या फिर तोड़ेंगे…
आज के नेता सुविधाभोगी हो गएः
- मुलायम ने कहा कि सीएम के नौजवान नेता मस्ती से लखनऊ में पड़े हैं, कहीं दौरा नहीं करते।
- मंत्री अपने बंगलों में बैठके आराम फरमा रहें हैं, बाहर इसलिए नहीं निकलते कि कहीं गर्मी न लग जाए।
- उन्होंने तल्ख लहजे में कहा, पार्टी में सभी महत्वपूर्ण नेता सुविधाभोगी हो गये हैं।
- सब मंत्री गड़बड़ कर रहे हैं, पार्टी में खुशामद का दौर है, असल कार्यकर्ताओं की उपेक्षा हो रही है।
केवल यूपी में बची है सपाः
- मुलायम सिंह ने कहा कि सपा राष्ट्रीय पार्टी बन गई थी। मध्य प्रदेश में अखिलेश को जाना चाहिए था।
- लेकिन उन्होने मंत्री को भेजा, जिसके बाद मध्य प्रदेश में सपा खत्म हो गयी, अब केवल यूपी में बची है।
- मैंने अखिलेश से कहा था कि गांव-देहात में निकलो, वहां रात गुजारों लेकिन वह नहीं निकले। उनके मंत्री भी नहीं निकले।
- सपा प्रमुख ने कहा कि अगर मैं खड़ा हो गया तो आधे मेरे साथ भाग जाएंगे, सरकार की ऐसी की तैसी हो जाएगी।
- इस आवेश में वे यहां तक कह गएं कि सपा भले ही अगला चुनाव नहीं जीत पाये लेकिन अगर ईमानदार लोग रहेंगे तो उससे अगला चुनाव जरूर जीत जाएंगे।