जवानी के जोश में कदम बहक जाने की सजा युवतियों को अपनी जान देकर चुकानी पड़ रही है।उनकी एक गलती उनकी जिंदगी तबाह कर रही है। वहीं कुछ महिलाएं अनचाहे गर्भ से छुटकारे के लिए भी बाजारों में खुले आम मेडिकल स्‍टोर पर बिकने वाली ऐबाशन या अनवांडेंट किट का प्रयोग कर रही है जो उनका जीवन खतरे में डाल देती हैं। इस किट की कीमत करीब 300 रूपए है। जो कि गर्भपात के लिए युवतियों को महंगी नहीं लगती और वे इसका प्रयोग असानी से कर लेती हैं। जिसका खामियाजा उन्‍हें जल्‍द ही भुगतना पड़ता है। बावजूद इसके सरकार व स्‍वास्‍थ्‍य विभाग का ध्‍यान इस ओर नहीं जा रहा है।

बिना पर्चे के मिल रही अनवांटेड किट

  • नींद की दवाओं को लेने के लिए आपको भले ही डॉक्‍टर द्वारा लिखे पर्चे की जरूरत पड़े ।
  • लेकिन महिलाओं की जान की दुश्‍मन बनी अनवांटेड किट आप आसानी से खरीद सकते है।
  • ऐसे में जवानी के जोश में की जाने वाली गलती का निस्‍तारण मात्र 300 रुपए में हो जाता हैं।
  • युवतिओं को इस बात का अंदाजा भी नहीं होता कि इसके बाद उनके साथ क्‍या होने वाला है।
  • राजधानी के आरएलबी हों डफरिन,झलकारीबाई व क्‍वीनमेरी इन सभी अस्‍पतालों में महिलाएं आती।
  • जानकारी के मुताबिक एक माह में करीब 20 से 25 ऐसी युवतियां व महिलाएं आती हैं ।
  • जिन्‍होंने बिना डॉक्‍टर की सलाह के एबॉशन या अनवांटेंड किट का प्रयोग किया।
  • जिसके बाद उन्‍हें गंभीर रक्‍त स्‍त्राव की समस्‍या हो गए।
  • दस दिन या महीने भर ब्‍लीडिंग होने से वह एनीमिया की शिकार हो जाती हैं।
  • उसके बाद हालत गंभीर होने पर वे अस्‍पतालों में इलाज के लिए पहुंचती हैं।
  • ऐसे में उनकी जान पर बन आती है और कई तो अपनी जान से भी हाथ धो चुकी हैं।

    क्या कहते हैं डॉक्टर्स

  • आयुर्वेद अस्‍पताल की वरिष्‍ठ स्‍त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.ऊषा रानी मिश्र बताती हैं कि हमारे पास हर महीने ऐसी बहुत सी महिलाएं आती हैं।
  • जिन्‍होंने अनचाहे गर्भ को हटाने के लिए एबॉशन किट का प्रयोग किया
  • वहीं आजकल की हाई प्रोफाइल फैमिली के बच्‍चे हों या मिडिल क्‍लास फैमिली के, शादी से पहले शारीरिक संबंध  रखना उनके लिए आम हो चुका है।
  • ऐसे में अपनी गल्तियों को छुपाने के लिए वह इस तरह के कदम उठाने से पीछे नहीं हटते ।
  • जो कि युवती के लिए घातक हो जाता है।

fake best Tag watches imitation diamond Tag Heuer replicas Cheap Tag Heuer Watch Replica rolex 116234 Replica rolex 24 daytona Replica rolex history

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें