कानपुर में पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है.डायल 100 के सिपाही ने एक युवक को बीज सड़क पर लात घूसों से पीटा.इस पिटाई का लोग नजारा देखते रहे किसी ने कुछ कहने या रोकने की जहमत नही दिखाई.मामला यह था कि बाईक सवार की बाईक कार से छू गई थी जिसके बाद कार वाले व बाईक सवार में झड़प हो गई,जिसकी सूचना किसी ने डायल 100 में दे दी थी जिसके बाद पुलिसकर्मी ने युवक की जमकर पिटाई की.पुलिस कर्मी बाईक सवार को थाने ले जा रहा था युवक के द्वारा सवाल करने पर पुलिसकर्मी का पारा चढ़ गया जिसके बाद सड़क पर युवक को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा.
त घूसों से जमकर हुई पिटाई
कानपुर देहात के सिकन्दरा थाना छेत्र विरहूँन चौराहे पर डायल 100 के सिपाहियों ने एक युवक की बीच सड़क पर लात घूसों से जमकर पिटाई की लोग युवक के पिटायी का नजारा देखते है और ये पुलिस के जवान बीच सड़क पर युवक की पिटाई करते रहे युवक का दोष सिर्फ इतना था कि उसकी बाइक किसी कार में छू गयी जिस कारण बाइक और कार वाले कि झड़प होने लगी कार वाला तो चला गया लेकिन किसी ने डायल 100 को सूचना दे दी थी जिससे मौके पर पहुँच डायल 100 के सिपाहियों ने बाइक सवार युवक थाने चलने के लिए कहा जब युवक ने थाने जाने से मना कर दिया तो तो जनाब का पारा चढ़ गया क्यों वर्दी जो पहने थे ऊपर से upp की पुलिस गुस्सा तो संभव है
आव न ताव बीच सड़क पर घसीट कर लात घुसो से पिटाई करने लगे लगता है आज सारा गुस्सा इसी युवक पर निकाल देगे सवाल इस बात का है क्या पुलिस का ऐसा व्यवहार लोगों में एक भय उत्पन्न कर सकता है मित्र पुलिस का ये कैसा चेहरा है.