प्रदेश भर में आचार संहित लागू  होने के साथ ही पुलिस भी चौकस हो गई है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के हाथरस के कुछ लोगों को UP 100 डायल पर 60000 रूपये लूट की गलत सूचना देना बहुत ही महंगा पड़ा है।

चालान कर भेजा गया जेल

  • उत्तर प्रदेश में चुनाव की तिथियों की घोषणा हो चुकी है।
  • चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से प्रदेश भर में आचार संहिता लागू कर दी गई है।
  • जिसके बाद से प्रदेश भर में पुलिस भी बहुत चौकस हो गई है।
  • बता दें कि चुनाव के दौरान कालेधन के लेनदेन का अंदेश बना रहता है जिसे लेकर  पुलिस बहुत ही सजग है।
  • ऐसे में यूपी में हाथरस के हसायन थाना क्षेत्र के सीधामई गांव में दो पक्षों में पैसो के लेनदेन को लेकर आपस में झगड़ा हुआ
  • जिसके बाद एक पक्ष के व्यक्ति ने 100 नम्बर पर कॉल कर सूचना दी कि उनसे गांव के तीन व्यक्तियो ने 60000 रुपये लूट लिये है।
  • सूचना मिलते ही उप निरीक्षक महेश पाल सिंह ने तुरन्त मौके पर पहुंच कर जांच की तो घटना गलत निकली।
  • जिसके बाद पुलिस ने चार व्यक्तियो के खिलाफ कार्यवाही करते हुये उनका चालान कर जेल भेज दिया।
  • बता दें कि धारा 107/16 और धारा 151 के अंतर्गत शान्ति भंग करने के आरोप में इनका चालान किया गया है।

 ये भी पढ़ें :शामली पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी ,ड्रग गिरोह का किया भंडाफोड़ !

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें