Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

यूपी-112का अभियान – त्योहारों पर शुरू हुआ ‘फोन उठाएं, 112 मिलाएं’-सड़क हो या रेल, घर हो या बाज़ार, पीआरवी हर जगह मदद को तैयार

यूपी-112का अभियान – त्योहारों पर शुरू हुआ ‘फोन उठाएं, 112 मिलाएं’-सड़क हो या रेल, घर हो या बाज़ार, पीआरवी हर जगह मदद को तैयार

यूपी-112का अभियान - त्योहारों पर शुरू हुआ ‘फोन उठाएं, 112 मिलाएं’।

प्रदेश भर के करोड़ों नागरिकों को त्योहारों केइस मौसम में कहीं भी किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े इसके लिए यूपी-112ने जागरूकता अभियान शुरू किया है. ‘फोन उठाएं, 112 मिलाएं’ नाम से शुरू हुएइस अभियान को प्रदेश के सभी जिलों में शुरू किया गया है. जागरूकता अभियान केअंतर्गत दो पहिया, चार पहिया और महिला पीआरवी को लगाया गया है. जो बाज़ारों, गली-मोहल्लों,रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, स्कूल, बैंक सहित अन्य सभी सार्वजनिक स्थानों पर जा करनागरिकों को यूपी-112 की विभिन्न योजनाओं के बारे में अवगत करा रहे हैं.
नंबर एक, सेवाएं अनेक विभिन्न प्रचारमाध्यमों से नागरिकों को बताया जा रहा है कि सिर्फ एक नंबर यूपी-112 पर कोई भी कभीभी कॉल कर के अथवा सोशल मीडिया के अन्य माध्यमों पर सन्देश भेज कर पुलिस सहायता लेसकता है. पुलिस सहायता के अतिरिक्त 112 से फायर ब्रिगेड, एम्बुलेन्स, रेलवे पुलिसकी सहायता भी ली जा सकती है.
दूसरों की मदद के लिए भी मिलाएं यूपी-112 .प्रदेश भर से जागरूकनागरिकों द्वारा कॉल करके या सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों से यूपी-112 परसूचना देकर दूसरों के लिए लगातार सहायता ली जाती है. जैसे सड़क दुर्घटना में घायलव्यक्तियों हेतु, आत्म हत्या का प्रयास, भटके/गुमशुदा बच्चों, बुजुर्गों एवंमहिलाओं से सम्बंधित सूचना आदि प्रमुख हैं. थर्ड पार्टी कॉलर की सूचना पर पीआरवीतत्काल मौके पर पहुँच कर सहायता पहुँचाने का कार्य करती है. पुलिसकर्मी दुर्घटनामें घायलों को एम्बुलेन्स या पीआरवी की मदद से तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जीवन रक्षणका कार्य करते हैं.
प्रशिक्षण में सिखाया जाता है जीवन रक्षण पीआरवी कर्मी किसी भीस्थिति में लोगों को मदद पहुंचा सकें, इसके लिए इनको समय-समय पर प्रशिक्षण प्रदानकिया जाता है. प्रशिक्षण के दौरान कर्मियों को जीवन रक्षण के तरीकों से भी अवगतकराया जाता है. चाहे बारिश या गर्मी हो या हो सर्द रात, यूपी-112 के कर्मी हर मौकेपर बेहतर सामुदायिक पुलिसिंग की मिशाल पेश करते हैं.

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश की खबरें, आपके शहर का हाल, वायरल न्यूज़ …पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें . लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए

Related posts

इलाहबाद में हुई दिलीप सरोज की निर्मम हत्या के विरोध में सपा के छात्र नेताओं ने हज़रतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर किया विरोध प्रदर्शन, इलाहाबाद में छात्र की हुई मौत के बाद राजधानी लखनऊ में भी प्रदर्शन जारी, सपा छात्र नेताओ ने इलाहाबाद में छात्र की मौत के बाद आज जीपीओ पर योगी सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन, मृतक छात्र को न्याय दिलाने को लेकर किया प्रदर्शन। 

Ashutosh Srivastava
7 years ago

केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति की गाड़ी तेज रफ़्तार ट्रक से टकरायी, बाल बाल बची साध्वी निरंजन ज्योति, अपने मूसानगर आश्रम से जा रही थी फतेहपुर सांसद व केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, पुलिस प्रशासन के फूले हाथ-पैर, ट्रक सहित ड्राइवर को पुलिस ने लिया हिरासत मे, घाटमपुर कोतवाली के मूसानगर रोड की घटना.

Ashutosh Srivastava
7 years ago

बुलंदशहर -एसएसपी सन्तोष कुमार सिंह ने 75वे स्वतंत्रता दिवस पर फहराया राष्ट्रीय ध्वज

Desk
3 years ago
Exit mobile version