Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

UP : जौनपुर के रामपुर थाने पे तैनात 3 और पुलिसकर्मी हुए संक्रमित थाना नही हुआ शिफ़्ट, बढ़ सकता है संक्रमण का खतरा

495 सैंपल की रिपोर्ट में 11 पॉजिटिव रामपुर थाने पे 3 और संक्रमित।

जौनपुर । देश में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है आम जनता ही नहीं इस वैश्विक महामारी की जद में कही स्वास्थ्य कर्मी तो कही पुलिसकर्मी भी आ रहे हैं। इसी क्रम में यूपी के जौनपुर का रामपुर थाना अछूता ना रहा। जिले में आएं 495 सैंपल की रिपोर्ट में 11 पॉजिटिव मरीज मिले हैं जिसमें रामपुर थाने के 3 और पुलिसकर्मी भी सम्मिलित हैं। हालांकि मामले मिलने के बाद प्रशासन द्वारा थाने को सैनिटाइज तो करा दिया गया लेकिन थाना शिफ्ट नही किया गया जिससे और बचे हुए पुलिसकर्मियों में संक्रमण फैलने का खतरा भी बढ़ सकता है।

अब तक 16 पुलिसकर्मी संक्रमित।

आपको बता दे की बीते दिनों रामपुर थाने के तीन पुलिस कर्मियों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद अन्य सभी पुलिसकर्मियों का सैंपल लेकर जांच को भेजा गया था। उसमें से 10 की रिपोर्ट तीन दिन पूर्व पॉजिटिव आई थी। मंगलवार को तीन अन्य पुलिसकर्मी भी कोरोना से संक्रमित मिले हैं। अब इस थाने के 16 पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। सभी को पूविवि में बने कोविड-19 के एल-1 अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लगातार थाने में पुलिसकर्मियों के कोरोना से संक्रमित मिलने के बाद अब फरियादी भी उधर जाने से कतराने लगे हैं। अन्य पुलिसकर्मियों के साथ आस पास के लोग भी सकेते में है।

 

रिपोर्ट- तन्मय बरनवाल

Related posts

मथुरा- श्री कृष्ण जन्मभूमि के समीप से युवक को पुलिस ने लिया हिरासत में

Desk
2 years ago

सुल्तानपुर: पत्रकार से हुई मारपीट और लूट, पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई

Shivani Awasthi
6 years ago

हथौड़ा मदरसे में NIA की टीम कर रही जांच, 2 दिनों से एनआईए की टीम कर रही जांच, तौसीफ के स्कूली कनेक्शन को खंगालने में जुटी, NIA के रडार पर पढ़ रहे 7 कश्मीरी छात्र हैं, मदरसे के संचालक नजीब अहमद से पूछताछ, पूछताछ के लिये बांदा मुख्यालय बुलाया गया।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version