Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था में सुधार के लिए 23 जिलों में खुलेंगे 36 नए थाने

उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाने और अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए नए थाने स्थापित करने की योजना है। इसके तहत 23 जिलों के 36 विधानसभा क्षेत्रों में नए थाने खोले जाएंगे। गृह विभाग के इस प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुहर लगा दी है। अब गृह विभाग ने पुलिस मुख्यालय को पत्र भेजकर इन जिलों के कप्तानों से नए थानों के लिए विस्तृत प्रस्ताव मांगा है।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]इन जिलों में खोले जायेंगे थाने[/penci_blockquote]
सूत्रों के अनुसार, प्रस्तावित 36 नए थानों में लखनऊ में बख्शी का तालाब और सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक थाना खोलने की योजना है। सर्वाधिक तीन थाने गाजियाबाद जिले में खुलेंगे। इसके अलावा लोनी, साहिबाबाद और मुरादनगर विधानसभा क्षेत्रों में खोले जाएंगे। इसी तरह नोएडा के नोएडा शहर व दादरी विधानसभा क्षेत्रों में भी एक-एक थाने खुलेंगे। वहीं, अलीगढ़ के छर्रा व इगलास विधानसभा क्षेत्र में एक-एक, लखीमपुर खीरी के पलिया व सिंघासन विधानसभा क्षेत्र में, सिद्धार्थनगर के शोहरतगढ़ व डुमरियागंज, सीतापुर के मिश्रिख व सीतापुर सदर, बलरामपुर के बलरामपुर व उतरौला और संतकबीरनगर के आलापुर व मेंहदावल विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक थाने स्थापित किए जाने की तैयारी है। इसके अलावा बुलंदशहर के सिंकदराबाद, फिरोजाबाद के टुंडला, प्रतापगढ़ के विश्वनाथगंज, कानपुर देहात के रसूलाबाद, कानपुर नगर के बिठूर, अमरोहा के हसनपुर, मथुरा, आगरा के आगरा उत्तरी, उन्नाव, अमेठी, कौशांबी के सिराथू, बहराइच के नानपारा और श्रावस्ती के श्रावस्ती विधानसभा क्षेत्र में नए थाने खोलने की योजना है।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]13 नई पुलिस चौकी स्थापित करने की योजना[/penci_blockquote]
गृह विभाग ने 36 थानों के अलावा 13 नई पुलिस चौकियां स्थापित करने की कवायद तेज कर दी है। इसके तहत बागपत, गौतमबुद्धनगर, मथुरा, संभल, संभल, प्रतापगढ़, फर्रुखाबाद, बाराबंकी, बलरामपुर, गोंडा, आगरा के एत्मादपुर व फतेहाबाद में एक-एक पुलिस चौकी स्थापित करने की योजना है। इसके लिए शासन ने तैयारी पूरी कर ली है। गौरतलब है कि पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कार्यशैली की तारीफ करते हुए कहा था कि कानून व्यवस्था की बेहतरी के लिए सरकार अच्छा काम कर रही है, हालांकि इसमें और सुधार की गुंजाइश है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”हिंदी की खबरें” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]

Related posts

PM के जन्मदिन पर BJP का ‘स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम!

Divyang Dixit
7 years ago

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष व चंदौली के सांसद डॉ महेंद्र नाथ पांडेय पहुंचे धरना स्थल, एक दिन के उपवास पर विकास भवन के बगल में धरना स्थल पर बैठेंगे जिले के सांसद, सांसद के उपवास कार्यक्रम में सैकड़ों कार्यकर्ताओं शामिल होने पहुँचे

Ashutosh Srivastava
6 years ago

डीएम और एसएसपी ने बांकेबिहारी मंदिर क्षेत्र का किया निरीक्षण

Desk
2 years ago
Exit mobile version