उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के नए कैबिनेट मंत्री पूरी तरह से एक्शन में आ चुके हैं।प्रदेश के लगभग सभी महत्वपूर्ण विभाग मंत्रियों में बुधवार को बाटें जा चुका है। इसके बाद गुरूवार को सभी मंत्रियों ने अपने-अपने विभाग में औचक पहुंच कर वहां की स्थितियों का जायजा लिया। साथ ही अपने विभाग के अधिकारियों को स्वच्छता और काम के प्रतिबद्धता की शपथ भी दिलाई।
किसानोें की कर्ज माफी का ब्लूप्रिंट
- यूपी चुनाव से पहले बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में कई वादे किए थे।
- इसी के बदले बीजेपी को यूपी में इतनी बड़ी जीत हासिल हुई है।
- बीजेपी ने अपने वादों में किसानों के कर्ज की माफी का मुद्दा सबसे ज्यादा उठाया था।
- इसी को लेकर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने काम करना शुरू कर दिया है।
- नवनिर्वाचित कैबिनेट मंत्री शाही ने कहा कि पीएम और सीएम के लिए किसानों की समस्याएं सर्वोपरी हैं।
- ऐसे में संकल्प पत्र के मुताबिक सरकार अपने वादों के लिए संकल्पबद्ध है।
- उन्होंने कहा कि कैबिनेट की पहली मीटिंग में कर्ज माफी का ऐलान किया जाएगा।
- उन्होंने बताया कि किसानों की कर्ज माफी का ब्लूप्रिंट बनाया जा रहा है।
- वहीं सीएम आदित्यनाथ योगी की कैबिनेट के सभी मंत्री संकल्प पत्र के वादे पूरे करने में जुट गए हैं।